रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। चाहत पांडे को 89 नहीं बल्कि 2292 वोट मिले थे।
RSFC (Team Mohali)- मध्य प्रदेश 2023 चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर बीजेपी ने साफ कर दिया है कि मोदी सरकार की हवा अभी भी बरकरार है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की नेता चाहत पांडे की हार को लेकर एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावे के मुताबिक, मध्य प्रदेश के दमोह से आम आदमी पार्टी नेता और टीवी एक्टर चाहत पांडे को सिर्फ 89 वोट मिले, जबकि चाहत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स 12 लाख से ज्यादा हैं।
फेसबुक यूजर "Rinku Goyal " ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "चाहत पाँडे (दबोह ,मध्य प्रदेश ) से झाड़ू की प्रत्याशी। केजरीवाल का तुर्क का इक्का और जिसके Insta फॉलोवर 1.2 मिलियन पर वोट मिले 89 "
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। चाहत पांडे को 89 नहीं बल्कि 2292 वोट मिले थे।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हम सबसे पहले इस दावे को लेकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर गए।
चुनाव आयोग पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक चाहत पांडे को कुल 2292 वोट मिले हैं। नीचे चाहत पांडे के चुनाव में वोटों की गिनती का स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है।
Chahat Pandey Results
आपको बता दें कि चाहत पांडे की हार और वोटों की संख्या को लेकर आजतक की खबर यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। चाहत पांडे को 89 नहीं बल्कि 2292 वोट मिले थे।