Fact Check: पुलिस द्वारा महिलाओं पर लाठीचार्ज के इस वीडियो का नूंह हिंसा से नहीं है कोई लेना-देना

खबरे |

खबरे |

Fact Check: पुलिस द्वारा महिलाओं पर लाठीचार्ज के इस वीडियो का नूंह हिंसा से नहीं है कोई लेना-देना
Published : Aug 15, 2023, 4:45 pm IST
Updated : Aug 15, 2023, 4:45 pm IST
SHARE ARTICLE
 Fact Check Old video viral in the name of Nuh Violence
Fact Check Old video viral in the name of Nuh Violence

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया है।

RSFC (Team Mohali) - सोशल मीडिया पर 2 महिलाओं को पुलिस द्वारा लाठी मारने और उन्हें पुलिस की जिप्सी में बिठाने का वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि मामला नूंह हिंसा से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो को वायरल कर इन महिलाओं को कुछ यूज़र्स पत्थरबाज बता रहे हैं और साथ ही कुछ यूज़र्स इस वीडियो को वायरल करते हुए पुलिस पर महिलाओं को लाठी मारे जाने पर सवाल उठा रहे हैं।

फेसबुक यूज़र Deep Prakash ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पत्थरबाजों की गर्मी शांत करती हुई हरियाणा पुलिस...Full Support to BJP CM ML Khattar ????जितने भी हिंदू मारे गए नूंह हिंसा में उनसब का हिसाब होना चाहिए ???? This happens when you question your elected Government..."

इसी तरह ट्विटर यूज़र श्रीकांत त्यागी ने इस मामले पर पुलिस पर सवाल उठाते हुए लिखा, "महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली भाजपा के  शासित राज्य मणिपुर के बाद अब हरियाणा में भाजपा की कथनी व करनी को हरियाणा राज्य स्थित  नूंह मेवात में लागू कर्फ़्यू में भाजपा की पुलिस द्वारा महिलाओं पर लाठी डंडे का बल प्रयोग कर भाजपा की सच्चाई देश की जानता को सामने प्रत्यक्ष रूप से दर्शाने का काम किया जा रहा है, उक्त दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है।"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया है। वायरल यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि 2020 है जिसे अब हालिया नूंह हिंसा से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा। हमने पाया कि वीडियो में पुलिसकर्मियों ने मास्क लगाए हुए हैं। यहां से अंदेशा होता है कि वायरल वीडियो पुराना हो सकता है। हमने फिर आगे बढ़ते हुए मामले को लेकर वीडियो के कीफ्रेम्स निकाल कर उन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया। 

वायरल यह वीडियो 2020 का है 

हमें मामले को लेकर Mohd Khalid नाम के ट्विटर यूज़र का ट्वीट मिला। यह ट्वीट 24 अप्रैल 2020 को किया गया था इस ट्वीट को साझा करते हुए यूज़र ने लिखा, "ये मामला गांव उटावड़ जिला पलवल का है आपसे अनुरोध है इस पुलिसवाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की कोशिश करें इस तरह के बर्ताव से शांति भंग हो सकती है महिलाओं के प्रति इस तरह का बर्ताव बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा"

यहाँ मौजूद जानकारी के अनुसार यह मामले गांव उटावड़ का है और 2020 का है।

क्या है असल मामला?

हमने मामले को लेकर कीवर्ड सर्च किया तो हमें कई Fact Check रिपोर्ट्स मिली। मौजूद जानकारी के अनुसार मामला गोकशी से जुड़ा बताया गया। हमने आगे बढ़ते हुए उटावड़ पुलिस थाने में सम्पर्क किया। उटावड़ पुलिस थाने के SI टेक सिंह के ज़रिए हमारी पलवल जिला पुलिस के PRO संजय से बात हुई। संजय ने वायरल दावे को खारिज करते हुए बताया कि यह मामला हालिया नहीं बल्कि 2020 का कोरोना काल का है और इसका नूंह हिंसा से कोई संबंध नहीं है।

हमारी पड़ताल में साफ़ हुआ कि यह वीडियो हालिया नहीं है और इसका नूंह हिंसा से कोई संबंध नहीं है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया है। वायरल यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि 2020 है जिसे अब हालिया नूंह हिंसा से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

दुनिया पर राज करने के लिए कौन सा धर्म सही? Elon Musk के Grok AI का जवाब - सिख धर्म! Sikhism in World

27 Feb 2025 5:33 PM

'हमारा गांव नशे की मंडी बन गया है; चिट्टा, खसखस, अफ़ीम से लेकर मेडीकल नशा तक, जो चाहो ले आओ'

27 Feb 2025 5:31 PM

इन लोगों की जिद ने रोक रखा है नेशनल हाईवे का काम, जब तक मुआवजा नहीं मिलता...

26 Feb 2025 5:56 PM

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए AAP ने घोषित किया उम्मीदवार, राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को दिया टिकट

26 Feb 2025 5:54 PM

ਪੰਥਕ ਇਕੱਠ ਦੌਰਾਨ Sukhbir Singh Badal ‘ਤੇ ਵਰ੍ਹੇ Prem Singh Chandumajra Interview

20 Feb 2025 5:44 PM

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM