लोग इस वीडियो को हालिया विधानसभा चुनाव से जोड़कर हेमंत सोरेन पर निशाना साध रहे हैं।
Fact Check Hemant Soren old statement about 'free shroud'goes viral news In Hindi: (पीटीआई फैक्ट चेक) झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस 15 सेकंड के वीडियो क्लिप में सोरेन को ‘मुफ्त कफन’ देने की बात करते हुए सुना जा सकता है। लोग इस वीडियो को हालिया विधानसभा चुनाव से जोड़कर हेमंत सोरेन पर निशाना साध रहे हैं।
हालांकि, पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में यह वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि यह वीडियो 2021 का है। उस समय झारखंड सरकार ने कोरोना महामारी के चलते मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त कफन देने का ऐलान किया था। सोशल मीडिया पर तीन साल पुराने इस वीडियो को अब गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, “ "मुख्यमंत्री जी झारखंड के लोगों को मु्फ्त में कफन देंगे, वाह रे मुख्यमंत्री जी। नये नये फ्रीबीस घोषणा की दौड़ मे आगे रहने के चक्कर मे, इस घोषणा का भावार्थ जानने की भी कोशिश नहीं की।" पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले पोस्ट यहां और यहां देखें।
मुख्यमंत्री जी #झारखंड के लोगों को मुफ़्त में #कफन देंगे,
वाह रे मुख्यमंत्री जी 😀
नये नये फ्रीबीस घोषणा की दौड़ मे आगे रहने के चक्कर मे, इस घोषणा का भावार्थ जानने की भी कोशिश नहीं की। pic.twitter.com/YShJ8Q6Uq3— Dilip Kumar Singh (@DilipKu24388061) November 11, 2024
यहां आपको स्पष्ट कर दें कि यह वीडियो हालिया नहीं है, बल्कि 2021 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान का है, जब हेमंत सोरेन ने अंतिम संस्कार के लिए लोगों को मुफ्त में कफन देने की घोषणा की थी।
इस वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए डेस्क ने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें हेमंत सोरेन के इस बयान से संबंधित कई पुरानी खबरें मिलीं, जिनमें बताया गया कि झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए मई 2021 में मुफ्त में कफन देने का ऐलान किया था।
जांच के दौरान हमें ‘जी न्यूज’ के यूट्यूब चैनल पर भी हेमंत सोरेन का बयान मिला। इसमें बताया गया कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिये मुफ्त में कफन देने का ऐलान किया था।
वहीं, ‘नवभारत टाइम्स’ की वेबसाइट पर 25 मई 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया कि हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान कपड़े की दुकानें बंद होने के कारण कफन खरीदने में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिये राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के लिये मुफ्त कफन देने की घोषणा की थी।
न्यूज़18 बिहार झारखंड, द न्यू इंडियन एक्सप्रेस, जनसत्ता समेत कई प्रमुख मीडिया आउटलेट्स ने 25 मई 2021 में झारखंड सरकार द्वारा मुफ़्त कफ़न देने की घोषणा को अपनी रिपोर्टों में शामिल किया था.
हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि हेमंत सोरेन की ‘मुफ्त कफन’ योजना का मौजूदा विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो तीन साल पुराना है।
पीटीआई फैक्ट चेक
(For more news apart from Fact Check Hemant Soren old video free shroud goes viral news In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)