वायरल दावा फर्जी है। वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम समुदाय से है। यह महिला हिंदू समाज से नहीं है।
RSFC (टीम मोहाली) - एक बिल्डिंग के अंदर हंगामा करती एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि मामला अमेरिका के वर्जीनिया की एक मस्जिद का है जहां एक हिंदू महिला ने ईद के मौके पर हंगामा किया।
स्टार कनाडा रेडियो के फेसबुक पेज ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "यह अमेरिका के वर्जीनिया की एक मस्जिद का है, जहां एक हिंदू महिला ईद के मौके पर मस्जिद में हंगामा कर रही है।"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम समुदाय से है। यह महिला हिंदू समाज से नहीं है।
पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल;
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले से जुड़ी खबरें तलाशनी शुरू की।
हमें सर्च के दौरान कई समाचार रिपोर्टें मिलीं जिन्होंने वायरल दावे का खंडन किया और बताया कि वीडियो में दिख रही महिला हिंदू नहीं थी। आपको बता दें कि वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम समुदाय से थी और यह महिला मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है।
यह घटना ऑल डलेस एरिया मुस्लिम सोसाइटी मस्जिद में हुई थी और 21 अप्रैल को हुई थी। इस सोसायटी ने अपने फेसबुक पेज पर मामले की जानकारी साझा करते हुए स्पष्टीकरण दिया कि हंगामा करने वाली महिला मुस्लिम समुदाय से है और यह मानसिक रूप से बीमार है।
इस स्पष्टीकरण का स्क्रीनशॉट नीचे देखा जा सकता है।
नतीजा - रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम समुदाय से है। यह महिला हिंदू समाज से नहीं है।