क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिहाज से एक्सिस बैंक का चौथा स्थान है।
New Delhi: निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबार और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के उपभोक्ता कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। पिछले साल मार्च में घोषित इस अधिग्रहण के लिए बैंक ने 11,603 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इस सौदे के तहत भारत में सिटी का संस्थागत ग्राहक कारोबार शामिल नहीं हैं।
क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिहाज से एक्सिस बैंक का चौथा स्थान है। उसने 86 लाख कार्ड जारी किए हैं। ताजा सौदा उसके क्रेडिट कार्डधारकों की संख्या में लगभग 25 लाख का इजाफा करेगा। इसके साथ ही एक्सिस बैंक देश के शीर्ष तीन कार्ड व्यवसायों में शामिल हो जाएगा।
एक्सिस बैंक ने पिछले साल सिटीबैंक एनए (भारत में अपनी शाखा के माध्यम से काम करने वाली इकाई) से सिटीबैंक के भारतीय उपभोक्ता व्यवसाय और सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड (सीएफआईएल) से एनबीएफसी उपभोक्ता व्यवसाय को खरीदने पर सहमति जताई थी।