बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में 5.25 अरब डॉलर की कमी आई है.
नई दिल्ली - एलन मस्क इतिहास रचते हुए एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं. उन्होंने फ्रांसीसी व्यवसायी बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया हैं। दरअसल, टेस्ला के शेयर में एक महीने में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। जिससे एक महीने में उनकी संपत्ति में 29 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और उनकी संपत्ति रॉकेट के रफ्तार से बढ़कर 193 अरब डॉलर पर पहुंच गई।
वहीं 31 मई को बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में 5.25 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई है और उनकी कुल संपत्ति 190 अरब डॉलर हो गई है. भारतीय कारोबारियों की बात करें तो दुनिया के अमीरों की इस लिस्ट में टॉप 10 में कोई भारतीय नहीं है। लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 84.7 बिलियन डॉलर (6.99 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ 13वें नंबर पर हैं तो वहीं अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 61.3 अरब डॉलर के साथ 19वें नंबर पर हैं।
आइए आपको भी बताते हैं कि दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैन में किस तरह का बदलाव देखने को मिला है।
दुनिया की सबसे बड़ी ईवी ऑटो कंपनी टेस्ला के संस्थापक और सीईओ ने एक बार फिर इतिहास रचा है और वह दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। 31 मई तक उनकी नेटवर्थ में 1.98 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 192 अरब डॉलर हो गई है।
वहीं बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में 5.25 अरब डॉलर की कमी आई है. जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति घटकर 187 अरब डॉलर रह गई है। इस वजह से एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं और फ्रांस के बिजनेसमैन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
तो तीसरे पायदान पर अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं. वे 144 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस कुर्सी पर काबिज हैं. दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान 125 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) है, जबकि पांचवे पायदान पर 118 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन ( Larry Ellison) का नाम आता है.