Hyundai Motor की कुल बिक्री दिसंबर 2022 में 18.2 प्रतिशत बढ़कर 57,852 यूनिट्स हो गई है
Hyundai Motor India: भारतीय बाजार में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री दिसंबर 2022 में 18.2 प्रतिशत बढ़कर 57,852 यूनिट्स रही है। आपको बता दे Hyundai Motor India Ltd (HMIL) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 2021 में इसी महीने में 48,933 यूनिट्स की सेल की थी। इसमें घरेलू ब्रिकी पिछले महीने 20.2 प्रतिशत बढ़कर 38,831 यूनिट्स की रही है, जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने इसकी 32,312 यूनिट्स की सेल की थी।
2021 में 16,621 यूनिट्स की हुई सेल:
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि दिसंबर 2021 में 16,621 यूनिट्स की सेल की थी। जिसके मुकाबले निर्यात भी 14.4 प्रतिशत बढ़कर 19,021 यूनिट्स की हो गई।
घरेलू ब्रिकी में हुई बढ़ोतरी:
साल 2022 के लिए , हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने ये कहा कि उसने 2021 में पोस्ट की गई 5,05,033 यूनिट्स की तुलना में 9.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5,52,511 यूनिट्स की सेल की है। कंपनी ने घरेलू ब्रिकी में बढ़ोतरी दर्ज की है
एक्सपोर्ट्स की ब्रिकी 7,00,811 यूनिट्स रही है:
2022 में एक्सपोर्ट की ब्रिकी 2021 में 6,35,413 यूनिट्स की सेल की तुलना में 7,00,811 यूनिट्स की रही है , जिसमें 10.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई थी। 2021 में 1,30,380 यूनिट्स की तुलना में निर्यात पिछले वर्ष 13.7 प्रतिशत बढ़कर 1,48,300 यूनिट्स की हो गई है।
कंपनी का बयान:
एचएमआईएल के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि हमने एक मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो के कारण 2022 में अपनी उच्चतम घरेलू बिक्री दर्ज की है।