World Of Statistics की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए गए 25 यूट्यूब चैनल में से 11 यूट्यूब चैनल भारतीय है.
11 Indian YouTube channels among most 25 subscribed ones in world news in Hindi: आज के समय में ज्यादात्तर युवा सोशल मीडिया पर समय बिताता है. कई बस इसे अपने मनोरंजन का जरिया मानते हैं तो कई इसे अपना करियर बना रहे हैं. दुनिया भर में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मर्स है जिसका लोग इस्तेमाल करते हैं वहीं यूट्यूब इन सब में सबसे ज्यादा पॉपुलर है.
भारत में कई ऐसे यूट्यूबर है जिन्होंने बस यूट्यूब के माध्यम से दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है. यूट्यूब पर रोजाना ना जाने कितने लोग अपना ब्लोग, कॉमेडी वीडियो आदि डालकर पैसे कमाते हैं. वहीं भारत ही नहीं दुनिया भर के देशों में लोग यूट्यूब के माध्यम से अपना एक शानदार करियर सेट कर चुके हैं. इनके मिलीयंस में सब्सक्राइबर्स है. उदाहरण के लिए भारत में कैरीमिनाती, आशीष चंचलानी वाइंस, संदीप माहेश्वरी जैसे यूट्यूबरों को सब्सक्राइबर्स सबसे ज्यादा है.
वहीं World Of Statistics की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए गए 25 यूट्यूब चैनल में से 11 यूट्यूब चैनल भारतीय है.
Most-subscribed YouTube channels In india
- दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए गए 25 यूट्यूब चैनल में से भारतीय यूट्यूब चैनल टी सीरीज 260 मिलियन सब्सक्राइबर्स (T-Series: 260m) के साथ नंबर एक पर है. वहीं सेट इंडिया 169 मिलियन सब्सक्राइबर्स (SET India: 169m) के साथ चौथे नंबर पर है.
ये रहे वो 11 मोस्ट सब्सक्राइबर्ड भारतीय यूट्यूब चैनल
- टी-सीरीज़ (T-Series: 260m)
-सेट इंडिया (SET India: 169m)
-ज़ी म्यूज़िक कंपनी (Zee Music Company: 104m)
-गोल्डमाइन (Goldmines: 94.7m)
-सोनी (Sony SAB: 89.7m)
-ज़ी टीवी(Zee TV: 77.8m)
-कलर्स टीवी( Colors TV: 70.7m)
-चूचू टीवी(ChuChu TV: 70.1m)
-शेमारू फ़िल्मी गाने (Shemaroo Filmi Gaane: 67.7m)
-टी-सीरीज़ भक्ति सागर ( T-Series Bhakti Sagar: 66.2m)
-टिप्स ऑफिसियल (Tips Official: 64m)
(For more news apart from 11 Indian YouTube channels among most 25 subscribed ones in world news in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)