कंपनी ने ई-स्कूटर की कीमत 4.50 लाख रुपए रखी है।
BMW e-scooter News in Hindi: बीएमडब्ल्यू ने भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सीई- 02 लॉन्च किया है। इसमें 1.96 किलोवाट की बैटरी दी गई है, जो 45 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के साथ 45 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है। दो बैटरी लगाने का भी विकल्प है। ऐसे में 1.96 किलोवाट की एक अतिरिक्त बैटरी लगाकर सफर को लंबा किया जा सकता है।
दो बैटरी लगाने पर सिंगल चार्ज में यह 108 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते है। स्कूटर की टॉप स्पीड 96 किलोमीटर प्रति घंटा है। 9 किलोवाट वाले चार्जर से 5.12 घंटे और 1.5 किलोवाट के फास्ट चार्जर से 3.30 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
फ्रंट में 239 एमएम डिस्क और रियर में 220 एमएम वाले डिस्क ब्रेक हैं। वही मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने ई-स्कूटर की कीमत 4.50 लाख रुपए रखी है।
(For more news apart from BMW e-scooter CE-02 launched news in Hindi ,stay tuned to Spokesman Hindi)