आज हम आपको कुछ ऐसे ही Traffic नियमों को बताएंगे ताकि आप आगे गाड़ी चलाते वक्त ये गलती ना करें।
Traffic Rules: हमारे देश में गाड़ी चलाने के लिए कुछ ऐसे नियम भी बनाए गए है, जिसका अगर आप उलंघन करते है तो आपको 25000 रु. तक जुर्माना भरना पड़ सकता है जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं होती, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही Traffic नियमों को बताएंगे ताकि आप आगे गाड़ी चलाते वक्त ये गलती ना करें।
Traffic Rules & Regulations: देश में गाड़ी चलाने के लिए कई ऐसे नियम भी बने है जिसका उलंघन आपको हजारों का नुकसान करा सकता है। इन नियमों की जानकारी नहीं होने पर, जब पुलिस चेकिंग होती है तो आप हजारों रुपये फाइन में गवां देते है। इसलिए जरुरी है कि आपको Traffic नियमों की जानकारी हो, तो आइए जानते है कुछ ऐसे Traffic नियमों के बारे में जिसकी जानकारी आपके हजारों रूपये बचा सकता है..
1) कम उम्र में गाड़ी चलाना:-
कम उम्र में गाड़ी चलाना आपको कुछ ज्यादा ही भारी पड़ सकता है क्योंकि 18 साल से कम उम्र में गाड़ी चलाने पर पकड़े जाने पर आपको 25000 रुपए फाईन भरना पड़ेगा और अगर इसमे भी ओवर स्पीडिंग का मामला हो तो 2000 रुपए ऊपर से आपको देने पड़ सकते है।
2 ) ड्रिंक एंड ड्राइव केश:-
अगर कोइ व्यक्ति नशे की हालत में गाड़ी चलाते पकड़ा जाता है तो उन्हें 10,000 रु. का जुर्माना भरना पड़ सकता है और 6 महीने की जेल हो सकती हैं और अगर वहीं व्यक्ति दुबारा नशे की हालत में गाड़ी चलाते पकड़ा जाता है तो उसकी जुर्माने की रकम 15000 और 2 साल की जेल होती है।
3) बिना डाक्यूमेंट गाड़ी चलाना:-
बिना डाक्यूमेंट के गाड़ी चलाने से भी आपको भारी नुकसान हो सकता है जैसे अगर आपके पास आरसी बुक नहीं हैं तो पकड़े जाने पर आपका 10,000 तक का चालान कट सकता है, अगर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो 5000 का चालान कट सकता है और अगर गाड़ी का इंसोरेंस नहीं है तो 5000 का जुर्माना और 2-3 महीने की जेल हो सकती है ।
इसके आलावा और भी कई नियम बने हैं जैसे तेज गाड़ी चलाना, सिग्नल तोड़ना आदि जिसमें पकवै जाने पर आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं ।