जानिए Elon Musk के राज में कितना बदल गया Twitter , हुए है ये 7 बदलाव

खबरे |

खबरे |

जानिए Elon Musk के राज में कितना बदल गया Twitter , हुए है ये 7 बदलाव
Published : Nov 5, 2022, 4:12 pm IST
Updated : Nov 5, 2022, 4:12 pm IST
SHARE ARTICLE
Twitter has changed under the rule of Elon Musk
Twitter has changed under the rule of Elon Musk

बीते एक सप्ताह में Elon Musk ने ट्विटर में कई बदलाव किए है जिनमें ले-ऑफ, ब्लू टिक के लिए $8 तक पे करना शामिल है।

Twitter : जब से  Elon Musk ट्विटर के मालिक बने है तब से ट्विटर के दिन ही बदल गए है। ट्विटर के अंदर और बाहर, हर ओर हंगामा बरपा हुआ है।  बीते  एक सप्ताह में Elon Musk ने  ट्विटर में कई बदलाव किए है जिनमें ले-ऑफ, ब्लू टिक के लिए $8 तक पे करना शामिल है। 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, मस्क ने कर्मचारियों, विज्ञापनदाताओं और उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करते हुए  पिछले एक सप्ताह में कई फैसले लिए हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बबाल मचा हुआ है। टेस्ला के बॉस, जो अब ट्विटर या 'ट्विट चीफ' के चीफ एक्जिक्यूटिव के रूप में भी काम करेंगे, उन्होंने पिछले सात दिनों में  कई ट्विटर में कई बदलाव किए  है  

1)  मस्क ने आते ही सबसे पहला प्रहार टॉप मैनेजमेंट पर किया जहां उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सहगल, कानूनी मामलों और नीति प्रमुख विजया गड्डे सहित शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया गया। साथ ही करीब आधे वर्कफोर्स यानि लगभग 3,700 कर्मचारियों को निकाल रही है। जिसकी शुरुआत 4 नवंबर को हो चुकी है। 

2) अब टिक ब्लू के लिए $8 का शुल्क लेगा, जिसमें ब्लू टिक वेरिफिकेशन, उत्तरों के वेरिफिकेशन, मेंशन और सर्च शामिल है। यानि इन सभी काम के लिए भी पैसे चुकाने होंगे। इसके साथ ही ब्लू टिक यूजर के पास ही लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की अनुमति होगी। 

3 ) एलन मस्क ने कहा है कि कंपनी "व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोण" के साथ एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल की स्थापना करेगी। उन्होंने कहा था कि कंटेंट संबंधी सभी मुख्य निर्णयों के लिए काउंसिल जवाबदेह होगी और उस काउंसिल के बुलाने से पहले कोई अकाउंट सस्पेंशन से बाहर नहीं आएगा। 

 4 ) होमपेज  में भी हुए बदलाव। वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला प्रमुख ने अनुरोध किया कि होमपेज ट्विटर की साइट पर लॉग आउट करने वाले यूजर्स को एक्सप्लोर पेज पर रिडायरेक्ट किया जाए। 

5) कॉर्पोरेट विज्ञापनदाताओं के समूह ने पूरे एक महीने के लिए ट्विटर से दूरी बना ली है। यानि वे अब ट्विटर को विज्ञापन नहीं  दे रहे है। 

6) पर व्यू भी देने होने पैसे। यानिकि ट्विटर में वीडियो फीचर ट्विटर एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है  जो लोगों को वीडियो पोस्ट करने और यूजर्स को उन्हें देखने के लिए चार्ज करेगी।

7) वाइन की वापसी कर सकता है जो कि 2016 में बंद हो गया था।  दरसल मस्क ने ट्विटर पर एक पोल डाला और लोगों से पूछा कि क्या उन्हें वाइन वापस लानी चाहिए। भाग लेने वाले लगभग 50 लाख लोगों में से 70% ने "हाँ" कहा। 
 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

सुखबीर बादल से पूछा - क्या आपने बरगारी कलां में गोली चलाने का आदेश दिया था, उन्होंने कहा "हां"|Harpreet Singh

15 Mar 2025 5:54 PM

जब ड्रग तस्कर के घर छापेमारी करने पहुंची भारी पुलिस बल, देखिए कैसे भागे तस्कर!

12 Mar 2025 5:52 PM

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM