अक्टूबर 2025 में भारत में कुल 40.24 लाख वाहन रजिस्टर्ड हुए- FADA
Auto Sales Boom in October: भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए अक्टूबर का महीना बेहद शानदार साबित हुआ। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST 2.0) में सुधारों के बाद वाहनों की कीमतों में आई गिरावट ने ग्राहकों को शोरूम तक खींच लिया। वहीं, त्योहारी सीजन ने बिक्री को और गति दी। (India records record retail vehicle sales during the 42-day festive period news in hindi)
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (FADA) की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2025 में भारत में कुल 40.24 लाख वाहन रजिस्टर्ड हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 40.5% की बढ़ोतरी दर्शाता है। यह अब तक का सबसे ऊंचा मासिक रिकॉर्ड है, जिसने दोपहिया और पैसेंजर वाहन दोनों सेगमेंट में नया इतिहास रच दिया।
दशहरा से दिवाली तक चली 42 दिनों की फेस्टिव विंडो ने वाहन बिक्री को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया। सेगमेंटवार आंकड़ों के अनुसार, पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 11.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे यह आंकड़ा 5.57 लाख यूनिट तक पहुंच गया — यानी इस दौरान लोगों ने कारों की खूब खरीदारी की। वहीं, दोपहिया वाहनों ने 51.8% की जबरदस्त वृद्धि के साथ 31.5 लाख यूनिट्स की ऐतिहासिक बिक्री दर्ज की, जो अब तक का सबसे बड़ा स्तर है।
अक्टूबर में ऑटो सेक्टर की इस शानदार सफलता के पीछे सबसे अहम वजह GST 2.0 का लागू होना रहा। सरकार ने एंट्री-लेवल टू-व्हीलर्स और स्मॉल कारों पर जीएसटी दरों में कटौती की, जिससे वाहन खरीदना पहले से कहीं अधिक किफायती हो गया। इस टैक्स राहत ने खासतौर पर पहली बार वाहन खरीदने वालों को आकर्षित किया, जो अब तक बजट की वजह से खरीद से हिचक रहे थे। यह सुधार त्योहारी सीजन से ठीक पहले लागू हुआ और उपभोक्ताओं के लिए “भावना से क्रिया तक” यानी सेंटिमेंट टू एक्शन का सुनहरा अवसर बन गया।
FADA की रिपोर्ट के अनुसार, “GST 2.0 का प्रभाव ट्रांसफॉर्मेशनल साबित हुआ. छोटी कारों पर कम जीएसटी ने हर वर्ग को वाहन खरीदारी का मौका दिया। यह बदलाव ऑटो रिटेल ग्रोथ को लंबे समय तक स्थिरता देने वाला साबित होगा.” इस नए टैक्स स्ट्रक्चर को “सिंपलर टैक्स, स्ट्रांगर ग्रोथ” के कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है, जो आने वाले सालों में मिडल-क्लास कंजम्प्शन को और बढ़ावा देने वाला है. रिकॉर्ड सेल का महीना सितंबर में GST ट्रांजिशन की वजह से बाजार थोड़ा धीमा रहा था, लेकिन अक्टूबर ने जैसे रफ्तार की सारी कसर पूरी कर दी.
मारुति, टाटा और महिंद्रा का दबदबा
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुज़ुकी ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 42.98% मार्केट शेयर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। टाटा मोटर्स 13.52% हिस्सेदारी के साथ दूसरे और महिंद्रा एंड महिंद्रा 12.19% के साथ तीसरे स्थान पर रही। इन तीनों कंपनियों ने मिलकर कुल बिक्री का लगभग 70% बाजार हिस्सा अपने नाम किया।
वहीं, टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प 31.58% हिस्सेदारी के साथ नंबर वन पर रही, जबकि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 26.10% और टीवीएस मोटर ने 17.72% बाजार हिस्सा हासिल किया।
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा ने 34.5% हिस्सेदारी के साथ बढ़त बनाई, जबकि टाटा मोटर्स 32.3% और अशोक लीलैंड 15.3% के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
(For more news apart from India records record retail vehicle sales during the 42-day festive period news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)