वॉट्सऐप की ही तरह भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे
Instagram Update News In Hindi : इंस्टाग्राम लगातर अपनी सुविधाओं को बेहतर कर लोगों को नए नए फीचर उपलब्ध करवा रहा है। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा समय उनके एप्प पर बिताए। ऐसे में अब अपनी सुविधा को बेहतर करते हुए इंस्टाग्राम ने एक और नए फीचर को उनकी सुविधाओं में जोड़ दिया है। बता दें कि अब इंस्टाग्राम यूजर्स वॉट्सऐप की तरह ही भेजे हुए मैसेज को सही यानी एडिट कर पाएंगे।
वॉट्सऐप के बाद इंस्टाग्राम पर भी मिलेगा ये सुविधा
जी हां इंस्टाग्राम पर भी अब आप वॉट्सऐप की ही तरह भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे, यही नहीं अपनी गलती को भी सुधार पाएंगे। बता दें कि इसको लेकर इंस्टाग्राम ने अपने मैसेज सेंड करने वाले फीचर में बदलाव करते हुए उसे भेजने के बाद एडिट का ऑप्शन दिया हैं। जिसको लेकर अब इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन भी दे रहा हैं।
मैसेज भेजने वाले फीचर में किया बदलाव
इंस्टाग्राम ने अपने मैसेज भेजने वाले आपशन में बदलाव कर गलत मैसेज भेजने पर उसे एडिट कर दोबारा भेजने का आसान आपशन दिया है। ताकि उनके यूजर्स आराम से उनकी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सके और मैसेज भेजने वाली सुविधाओं का पूरा लाभ उठाए।
कुछ शर्तों के साथ मिलेगा खास सुविधा
गौर हो कि वाट्सएप की ही तरह भेजे गए मैसेज को एडिट करने की इंस्टाग्राम पर मिली सुविधा का इस्तेमाल आप केवल 15 मिनट के लिए ही कर सकेंगे, कैसे चलिए जानते हैं, बता दें कि आप मात्र 15 मिनट के अंदर भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे, ऐसे में अगर आप जल्दबाजी में कुछ गलत टाइप कर के भेज दे तो आप 15 मिनट के अंदर उसे ठीक कर पाएंगे। वहीं 15 मिनट के बीत जाने के बाद मैसेज एडिट करने वाला खास ऑप्शन अपने आप ही मैसेज सुविधा से गायब हो जाएगा।
गौर हो की ये पहली बार नहीं है जब इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए ऐसे फीचर्स लाया हो। इससे पहले भी कई बार फीचर्स को अपडेट करने के साथ इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को नई नई सुविधाएं देता रहता हैं।
(For more news apart from Instagram News new features News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)