Realme 15 अप्रैल को भारत में अपनी नई P सीरीज लॉन्च करने जा रही है।
Realme P series news in hindi: स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भारत में खूब नाम कमाया है। पिछले कई सालों में इस कंपनी ने भारत के मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को बेहतरीन स्मार्टफोन विकल्प देने के लिए एक के बाद एक बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। Realme की इस आगामी स्मार्टफोन सीरीज को Realme P सीरीज कहा जाएगा।
Feather like vision, fearless design! ??
Raising the curtain from the most awaited powerful design of #NewrealmePSeries5G
Stay tuned for the launch on April 15th
Know more: https://t.co/OmR1g3qJ2o#realmeP1Pro5G #realmeP1 5G pic.twitter.com/uwoY6GOZOq— realme (@realmeIndia) April 9, 2024
Realme ने अपने नए स्मार्टफोन सिराज का टीजर जारी किया है, जिसके जरिए हमें इस सीरीज के एक फोन की झलक मिली है। इसके अलावा Realme ने अपने टीजर के जरिए P सीरीज के स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट का भी ऐलान किया है। आपको बता दें कि Realme 15 अप्रैल को भारत में अपनी नई P सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस फोन के बारे में कई जानकारियां सोशल मीडिया पर फैल रही हैं। कुछ स्मार्टफोन टिप्स के मुताबिक रियलमी अपनी आगामी स्मार्टफोन सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
इस सीरीज के बेस मॉडल का नाम Realme P1 5G और टॉप मॉडल का नाम Realme P1 Pro 5G हो सकता है। टिपस्टर के मुताबिक, Realme P1 5G की कीमत 15,000 रुपये के अंदर हो सकती है। साथ ही Realme P1 Pro 5G की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। इतना ही नहीं, टिप्सटर ने इन दोनों नए स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सोशल मीडिया पर लीक कर दिए हैं ।
इस फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फ्लैट AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। इसके अलावा इस फोन में प्रोसेसर के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में डुअल स्पीकर और 4356.62 मिमी वीसी चैंबर होने की भी बात कही गई है।
जानकारी के मुताबिक, फोन में 6.7 इंच की कर्व्ड स्क्रीन हो सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी और ProXDR को भी सपोर्ट करने की संभावना है। कहा जा रहा है कि इस फोन के प्रोसेसर में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, 5000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग, डुअल स्पीकर और 3D VC चैंबर शामिल है।
(For more news apart from Realme P series will be launched in India news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)