
केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर इस ऐप की जानकारी साझा की है.
Government launched new Aadhaar app with Face ID authentication News In Hindi: सरकार ने एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जिससे अब यूजर्स को फिजिकल कार्ड (Aadhaar Card) या फोटो कॉपी की जरूरत नहीं होगी. इस ऐप से यूजर्स अपनी आधार से जुड़ी जानकारियां डिजिटल रूप से सत्यापित कर सकेंगे।
केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर इस ऐप की जानकारी साझा की है. उन्होंने इसे प्राइवेसी-फर्स्ट डिजिटल सुविधा में एक बड़ा कदम बताया है. साझा किए गए एक वीडियो में फेस आईडी प्रमाणीकरण और उपयोगकर्ता की सहमति से डेटा को सुरक्षित रूप से साझा करने की क्षमता जैसी विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया।
अश्विनी वैष्णव ने इस नई पहल के बारे में X पर बताते हुए कहा कि नए आधार ऐप पर काम चल रहा है और यह अभी बीटा टेस्टिंग के चरण में है. इस ऐप के आने से फेस आईडी ऑथेंटिकेशन मोबाइल ऐप के जरिए ही किया जा सकेगा और अब फिजिकल आधार कार्ड या इसकी फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी.
New Aadhaar App
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 8, 2025
Face ID authentication via mobile app
❌ No physical card
❌ No photocopies
🧵Features👇 pic.twitter.com/xc6cr6grL0
यह ऐप, जो अभी बीटा परीक्षण चरण में है, इसका उद्देश्य आधार सत्यापन को सरल बनाना और दुरुपयोग से सुरक्षा करते हुए उपयोगकर्ता की गोपनीयता को बढ़ाना है।
यूजर्स अब QR कोड को स्कैन कर अपनी जरूरी जानकारी शेयर कर सकेंगे. जहां पर भी आधार से जुड़ी जानकारी की जरूरत होगी, ऐप के जरिए ही इसे रिक्वेस्ट किया जाएगा और सिर्फ उतनी ही जानकारी ऐप पर कोड स्कैन करके या रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करके शेयर की जा सकेगी. यूजर अब अपनी मर्जी से सिर्फ जरूरी जानकारी ही शेयर कर सकते हैं. अब कहीं भी वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने या स्कैन की जरूरत नहीं होगी.
नए आधार ऐप की शीर्ष 10 विशेषताएं
- उपयोगकर्ता अपनी सहमति से केवल आवश्यक डेटा ही सुरक्षित रूप से साझा कर सकते हैं, जिससे व्यक्तिगत जानकारी पर नियंत्रण सुनिश्चित हो सके।
- आधार सत्यापन यूपीआई भुगतान की तरह ही क्यूआर कोड को स्कैन करने जितना सरल है।
- इससे आधार की स्कैन या मुद्रित प्रतियों की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
- बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से फेस आईडी प्रमाणीकरण प्रदान करता है।
- होटलों, दुकानों या यात्रा चौकियों पर आधार की फोटोकॉपी सौंपने की आवश्यकता नहीं है।
- 100 प्रतिशत डिजिटल और सुरक्षित पहचान सत्यापन सुनिश्चित करता है।
- यह उपयोगकर्ताओं को आधार डेटा के दुरुपयोग या लीक से बचाता है।
- आधार जानकारी की जालसाजी या संपादन को रोकता है।
- उपयोगकर्ताओं को त्वरित और आसान सत्यापन प्रक्रिया से सशक्त बनाता है।
- पारंपरिक तरीकों की तुलना में अधिक मजबूत गोपनीयता उपाय प्रदान करता है।
(For More News Apart From Govt launched new Aadhaar app with Face ID authentication News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)