Apple iPhone 16 Pro सीरीज लॉन्च, बड़ा डिस्प्ले, नया बटन, नया प्रोसेसर और बहुत कुछ

खबरे |

खबरे |

Apple iPhone 16 Pro सीरीज लॉन्च, बड़ा डिस्प्ले, नया बटन, नया प्रोसेसर और बहुत कुछ
Published : Sep 10, 2024, 9:37 am IST
Updated : Sep 10, 2024, 9:37 am IST
SHARE ARTICLE
Apple iPhone 16 Pro series launched
Apple iPhone 16 Pro series launched

भारत में iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है, जिसमें 128GB स्टोरेज उपलब्ध है।

Apple iPhone 16 Pro Series Launched: Apple ने सोमवार रात iPhone 16 Pro सीरीज लॉन्च की. इस सीरीज में दो हैंडसेट हैं, जिनके नाम iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हैं। इन हैंडसेट में Apple इंटेलिजेंस दिया गया है। कंपनी ने iPhone 16 Pro सीरीज में फिर से टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है।

iPhone 16 Pro सीरीज़ को चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिसमें ब्लैक, व्हाइट नेचुरल और एक नया डेजर्ट टाइटेनियम वेरिएंट शामिल है। साथ ही यूजर्स को इसमें नया कैमरा कंट्रोल मिलेगा, जो यूजर्स को नेस्ट लेवल एक्सपीरियंस देगा।

भारत में iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है, जिसमें 128GB स्टोरेज उपलब्ध है। iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है। इस कीमत में 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसका प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू होगा और यह 20 सितंबर से उपलब्ध होगा।

Apple ने दावा किया है कि iPhone 16 Pro Max में यूजर्स को बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलेगी। इस बार कंपनी ने बड़ी स्क्रीन का इस्तेमाल किया है, जो पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 Pro सीरीज से बड़ी है।

आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले है, जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले है। पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले था और iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले था।

iPhone 16 Pro लाइनअप में A18 Pro चिप के साथ 16-कोर न्यूरल इंजन है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा। यह iPhone 15 Pro से 15 फीसदी तेज होगा.

iPhone 16 Pro लाइनअप में ग्राफिक्स को भी बेहतर बनाया गया है, जिसके लिए 6-कोर GPU का इस्तेमाल किया गया है। यह स्पीड iPhone 15 Pro से 20 फीसदी तेज है.

iPhone 16 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP फ्यूजन कैमरा है। इसमें नया 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP 5x टेलीफोटो कैमरा है। iPhone 16 Pro मॉडल 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

कंपनी ने नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया है। इसकी मदद से कैमरे को आसानी से ऑन किया जा सकता है और फोटो क्लिक की जा सकती है। इसके अलावा इन कंट्रोल बटन से मोड भी बदले जा सकते हैं।

Apple ने कहा कि उसने iPhone 16 Pro लाइनअप में ऑडियो हार्डवेयर में भी सुधार किया है। इसमें चार स्टूडियो गुणवत्ता वाले माइक शामिल हैं। इसकी मदद से यूजर्स लोकल वीडियो के साथ-साथ लोकल ऑडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे।

(For more news apart from Apple iPhone 16 Pro series launched, bigger display, new button, new processor and more, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

बड़ी खबर: पाकिस्तान सेना ने BSF जवान को किया गिरफ्तार, 30 मीटर सीमा पार कर गया था, देखें LIVE

24 Apr 2025 6:44 PM

पहलगाम हमले के आतंकियों का वीडियो आया सामने, बर्फ में चलते हुए वीडियो भी आया सामने

24 Apr 2025 6:43 PM

बेअदबी के मामले में न्याय और जेल में बंद सिंहों की रिहाई के लिए राष्ट्रीय मोर्चा शुरू-Jagtar Singh Hawara

21 Apr 2025 6:01 PM

Amritpal Singh को जेल में ही रहना पड़ेगा, Advocate ने बताया बाहर निकालने के लिए क्या करेंगे, जाएंगे हाईकोर्ट!

21 Apr 2025 5:40 PM

150 किलों के मालिक पिता-पुत्र की हत्या मामले में मामे ने किए बड़े खुलासे| Muktsar double murder

21 Apr 2025 5:36 PM

सांसद अमृतपाल की सहयोगी पपलप्रीत रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश

18 Apr 2025 7:02 PM