व्हाट्सएप के इस नए प्राइवेसी फीचर को एंड्रॉइड बीटा वर्जन में देखा गया है।
WhatsApp New Privacy Feature For Status Update: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नए प्राइवेसी फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर यूजर को अपना स्टेटस किसे दिखाना है और किसे नहीं इसकी आजादी देगा. मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के दुनिया भर में लाखों उपयोगकर्ता हैं। भारत में भी इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यूजर्स व्हाट्सएप के नए फीचर्स का इंतजार करते रहते हैं। व्हाट्सएप अपने यूजर्स की मांग के मुताबिक ऐप में नए फीचर्स जोड़ता रहता है।
व्हाट्सएप के इस नए प्राइवेसी फीचर को एंड्रॉइड बीटा वर्जन में देखा गया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर एंड्रॉइड वर्जन 2.24.12.27 में देखा गया है। इसमें स्टेटस शेयर करते वक्त यूजर्स से पूछा जाएगा कि किससे छिपाना है और किससे दिखाना है। उपयोगकर्ता अपनी सुविधा के अनुसार वह स्टेटस उन्हें दिखा सकते हैं जिसके साथ वे साझा करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ का तापमान 44 डिग्री के पार: 3 दिन तक लू की चेतावनी
WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में इस फीचर की झलक देखी गई है। स्टेटस शेयर करते समय यूजर्स से पूछा जाएगा कि क्या वे अपना स्टेटस सभी कॉन्टैक्ट्स(All Contacts) या विशिष्ट कॉन्टैक्ट्स(Specific Contacts) के साथ शेयर करना चाहते हैं। यदि उपयोगकर्ता सभी संपर्कों का चयन करता है तो उनका स्टेटस सभी उपयोगकर्ताओं को दिखाई देगी।
वर्तमान में, स्टेटस शेयर करते समय यूजर्स को तीन विकल्प दिखाई देते हैं, जिनमें माय कॉन्टैक्ट्स, माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट और ओनली शेयर विद स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट्स शामिल हैं। उपयोगकर्ता विशिष्ट संपर्कों को छोड़कर, या तो अपने संपर्कों के साथ या चयनित संपर्कों को सभी के साथ अपना स्टेटस साझा कर सकते हैं। नए प्राइवेसी फीचर में यूजर के पास सिर्फ दो विकल्प होंगे।
ये भी पढ़ें: Pune Porsche Car Accident Case: किशोर आरोपी की हिरासत 25 जून तक बढ़ी
यूजर को ऑल कॉन्टैक्ट्स वाले ऑप्शन में ही यह विकल्प मिलेगा कि वो किस कॉन्टैक्ट के साथ अपना स्टेटस शेयर नहीं करना चाहते हैं। वहीं, स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट्स के विकल्प में यूजर को यह विकल्प मिलेगा कि वह अपना स्टेटस कुछ सीमित कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर करना चाहता है। इसका मतलब साफ है कि अब यूजर्स को स्टेटस शेयर करते समय इन दोनों विकल्पों में से किसी एक को ही चुनना होगा।
(For more news apart from whatsapp is testing new privacy feature for status update news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)