कंपनी ने एप से रग पुल नाम का फीचर हटा दिया है।
Now you will not have to refresh Instagram news In Hindi: दुनिया भर में करोड़ों लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं. वहीं इंस्टाग्राम भी वक्त- वक्त पर यूजरों के लिए नए फीचर अपडेट करता रहता है. वहीं अब इंस्टाग्राम का एक और नया फीचर आ गया है. इंस्टाग्राम यूजर को अब एप खोलने पर रिफ्रेश नहीं करना पड़ेगा और इसकी बोरिंग फीड से छुटकारा मिल जाएगा।
बता दे कि कंपनी ने एप से रग पुल नाम का फीचर हटा दिया है। यह एक यूजर इंटरफेस फीचर था, जिसके कारण एप खोलते ही फीड अपने आप रिफ्रेश हो जाता था। यह एप पिछले डाउनलोड की गईं पोस्ट्स और वीडियोज को दिखाता था। यूजर्स की लगातार शिकायत के बाद एप ने इसको हटा दिया है।
इसके चलते तुरंत दिखने वाला कंटेंट अचानक गायब हो जाता था। कई बार यह बहुत दिलचस्प होता था। यह कंटेंट पर इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन एप को यूजर फ्रेंडली बनाने में दिक्कत पैदा कर रहा था। इस फीचर के हटने के बाद यूजर आराम से एप में प्रवेश कर सकेंगे।
(For more news apart from Now you will not have to refresh Instagram news In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)