UPI Lite फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको इसे पहले एक्टिवेट करना होगा.
New Delhi: गूगल पे (Gpay) ऩे अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. अब आपको बार-बार UPI-Pin डालने की झंझट से राहत मिलेगा क्योंकि Gpay ने नया UPI Lite फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप एकबार में 200 रुपये तक की ट्रांसक्शन बिना UPI-Pin डालें कर सकते हैं और वो भी बिना सर्वर इश्यू के.
आपको बता दें कि UPI Lite एक डिजिटल पेमेंट सर्विस है जिसे नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा डिजाइन किया है जिसे सितंबर 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लॉन्च किया गया था।
LITE अकाउंट यूजर्स के बैंक खाते से जुड़ा होगा। इसकी मदद से यूजर्स यूपीआई लाइट अकाउंट से एक टैप से 200 रुपये तक पैसे भेज सकते हैं। पेमेंट करने के लिए आपको पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ती है। बता दें, UPI LITE खाते में दिन में दो बार 2000 रुपये तक की रकम भरी जा सकती है।
बता दें कि UPI Lite फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको इसे पहले एक्टिवेट करना होगा. Gpay यूजर्स बिना किसी KYC वेरीफिकेशन के एक सरल प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से UPI लाइट फीचर को एक्टिव कर सकते हैं।
ऐसे करें एक्टिवेट...
-सबसे पहले Gpay ऐप खोलें
- उसके प्रोफाइल सेक्शन में जाएं
-अब यहां आपको UPI Lite का ऑप्शन दिखेगा
-इस पर क्लिक करें और फिर कंटिन्यू पर जाएं.
-अब आप अपने UPI LITE अकाउंट में पैसे जोड़ सकते हैं।
-बता दें कि अधिकतम २००० रुपय तक वॉलिट में एड किए जा सकते है.
Note- ध्यान रहे कि दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें