BSNL लगातार नए प्लान पेश कर रहा है।
BSNL News: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान 25 फीसदी महंगे कर दिए हैं. उसके बाद लोगों को बी.एस.एन.एल. (BSNL) को याद आया है. वहीं बीएसएनएल भी उस समय नींद से जागा जब प्राइवेट कंपनियों के प्लान महंगे किए .
BSNL लगातार नए प्लान पेश कर रहा है। सैन्य पैमाने पर 4G लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है। इतना सस्ता प्लान किसी प्राइवेट कंपनी के पास नहीं है. आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस नए प्लान के बारे में...
BSNL ने 2,399 रुपये का प्लान किया लॉन्च
बीएसएनएल ने 365 दिनों की वैधता के साथ 2,399 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। देखा जाए तो आपको हर महीने सिर्फ 200 रुपए खर्च करने होंगे। इस प्लान के साथ आपको प्रतिदिन 100 मैसेज और प्रतिदिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा।
इसके अलावा बीएसएनएल के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी जो सभी नेटवर्क के लिए होगी। इस प्लान में ज़िंग म्यूजिक ऐप का सब्सक्रिप्शन, बीएसएनएल ट्यून्स, हार्डी गेम आदि का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। कंपनी लगातार MNP के लिए अपील भी कर रही है।
(For More News Apart from BSNL launches plan of Rs 2,399 Daily unlimited calling 2GB data for one year, Stay Tuned To Rozana Spokesman)