गूगल ने जीमेल अकाउंट बंद करने का फैसला लिया है.
New Delhi: आज के समय में करोड़ों लोग जीमेल पर अपना अकाउंट बनाकर अपने रोजाना के ऑफिशियल और नॉन ऑफिशियल काम करते हैं. यहां तक कि जीमेल अकाउंट से फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल मीडिया नेटवर्किंक अकाउंट भी जुड़े हैं. ऐसे में अगर आपको पता चले कि जीमेल अकाउंट बंद होने जा रहा है तो आप क्या करेंगे। क्योंकि फोन नंबर से लेकर तमाम जरूरी चीजें आपके जीमेल अकाउंट में सुरक्षित हैं.
जी हां, गूगल ने जीमेल अकाउंट बंद करने का फैसला लिया है. गूगल लाखों की संख्या में जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट बंद करने जा रहा है. यह प्रक्रिया दिसंबर 2023 से शुरू हो जाएगी। गूगल की ओर से जारी बयान ने इसकी पुष्टि की है।
अब यहां सवाल उठता है कि आखिर कौन से आखिर कौन से जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट बंद किए जाएंगे, तो बता दें कि गूगल केवल इनएक्टिव जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट को बंद करने जा रहा है। यानिकि वो अकाउंट जो पिछले दो सालों से एक्टिव नहीं है. गूगल उसे बंद करने जा रहा है।
गूगल का कहना है कि ऐसे अकाउंट जिनको एक या दो सालों से यूज नहीं किया गया है वो अनावश्यक हैं. ऐसे में इस तरह के अकाउंट को बंद कर दिया जाना चाहिए.
बता दें कि यह नियम स्कूलों और कारोबारी अकाउंट पर लागू नहीं होगा.