एप्पल बिक्री सैमसंग से आधी पर आय 10,000 करोड़ ज्यादा
Apple VS Samsung News In Hindi: भारत में सैमसंग की तुलना में आधे से भी कम डिवाइस बेचने के बावजूद एप्पल ने 10 हजार करोड़ रुपए ज्यादा कमाए। 2024 की पहली छमाही में एप्पल ने 48 लाख आईफोन बेचे, जबकि सैमसंग ने 98 लाख फोन की बिक्री की। लेकिन एप्पल की कमाई जहां 38,194 करोड़ रुपए रही, वहीं सैमसंग की कमाई 28,720 करोड़ पर सिमट गई।
टेक रिसर्च फर्म आईडीसी के आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में सैमसंग ने 2.47 करोड़ फोन बेचकर करीब 70 हजार करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं एप्पल ने बीते साल 39% की ग्रोथ के साथ 92 लाख आईफोन बेचे और 72,800 करोड़ रुपए कमाए। यह सालाना आधार पर 42% ज्यादा है। असल में आईफोन की औसत कीमत सैमसंग के फोन से करीब तीन गुनी होती है।
सबसे बड़ा आईफोन मर्केट बनेगा भारतः मॉर्गन स्टेनली
मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों का अनुमान है कि 2027 तक भारत एप्पल के लिए सबसे बड़ा आईफोन बाजार बनकर चीन से आगे निकल सकता है। शर्त यह होगी भारत अपनी मौजूदा गति बरकरार रखे। अनुमान है कि 2032 तक भारत में एप्पल की आय 3.35 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी।
(For more news apart from 48 lakh iPhones, 98 lakh Samsung phones sold in India in the first half of 2024 news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)