जानकारी दे दें कि Amazon के इस नई सेल का नाम अमेजन ग्रैंड गेमिंग डेज(Amazon Grand Gaming Days) है.
Amazon Grand Gaming Days 19th-23rd Feb 2024 news in Hindi : अगर आप लैपटॉप और एक्सेसरीज खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी का समय आपके लिए बेस्ट है क्योंकि इससे आपके काफी सारे पैसे बच सकते हैं. अब आप ये सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, तो आपको बता दें कि Amazon ने एक नई सेल शुरू की है, जिसमें आप काफा सारे पैसे बचा सकते हैं. इस सेल में आप लैपटॉप और एक्सेसरीज काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
जानकारी दे दें कि Amazon के इस नई सेल का नाम अमेजन ग्रैंड गेमिंग डेज(Amazon Grand Gaming Days) है. इसमें आपको एचपी, डेल, लेनोवो, एमएसआई(MSI) और एसर(ACER) जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर बंपर छूट मिल रही है. यह सेल 23 फरवरी तक चलने वाली है यानी आपके पास आज से 23 फरवरी तक का वक्त है इस मौके का फायदा उठाने के लिए...
अब आपके मन में ये सवाल तो जरुर होगा कि आखिर कितना डिस्काउंट मिलेगा. तो आपको बता दें कि अमेजन सेल बैनर के अनुसार इस सेल में लिस्टेड किए गए लैपटॉप और एक्सेसरीज पर आपको 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. उदाहरण के लिए जो लैपटॉप 50000 में मिलता है वो सिर्फ 40 हजार रुपये में आपको मिल जाएगा. वहीं कई एक्सेसरीज भी आधी कीमत पर मिलेंगी. साथ ही TWS ईयरबड्स, हेडफोन, कीबोर्ड और कंट्रोलर भी बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हैं.
जानाकारी दे दें कि कुछ फोन भी इस सेल में लिस्ट किए गए हैं. जिसमें रेडमी और सैमसंग फोन पर बैंक ऑफर और कैशबैक मिल रहा है. अगर आप आईफोन भी खरीदना चाहते हैं तो यह भी सस्ता मिल जाएगा.
(For more news apart from Amazon Grand Gaming Days 19th-23rd Feb 2024 news in Hindii, stay tuned to Rozana Spokesman)