iQOO Neo 9 Pro का नया वेरिएंट अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध है।
iQOO Neo 9 Pro: बीते दिनों में iQOO ने स्मार्टफोन मार्केट में अपनी एक अलग जगह बना ली है. वहीं हाल ही में कंपनी ने अपना एक एक नया फोन iQOO Neo 9 Pro लॉन्च किया था. इस फोन को 22 फरवरी को भारतीय मार्केट में पेश किया गया। iQOO Neo 9 Pro2 को कंपनी ने कुल 3 कॉन्फिगरेशन में फोन का अनावरण किया, उसने केवल इसके 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट ही बेचे। वहीं आज से डिवाइस का 8GB+128GB वर्जन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.
iQOO Neo 9 Pro का नया वेरिएंट अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 35,999 रुपये तय है. बता दें कि यह फोन दो कलर- फायरी रेड और कॉन्करर ब्लैक ऑप्शन में उपलब्ध है। आप इस फोन को Amazon और iQOO इंडिया के ई-स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं।
फोन की खूबियां
-iQOO Neo 9 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है, जिसमें 12GB LPDDR5x रैम और 256 UFS 4.0 स्टोरेज है।
-कैमरे की बात करे तो iQOO Neo 9 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50MP IMX 920 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा भी है।
-वहीं बैटरी की बात करें तो iQOO का नया फोन 5,160mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है, जिसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
(For more news apart from first sale of the new variant of iQOO Neo 9 Pro is today News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)