बता दे कि अब ग्राहकों को हर ऑर्डर पर चार के बजाय पांच रुपये प्लेटफॉर्म चार्ज के रूप में देने होंगे।
Zomato Increased Platform Fee: जोमैटो से खाना ऑर्डर करने वालों को कंपनी ने बड़ा झटका दिया है. अब जोमैटो ले खाना मंगवाना महंगा हो गया है. दरहसल, कंपनी ने प्लेटफॉर्म चार्ज 25 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इसका सीधा मतलब यह है कि अब जोमैटो से खाना मंगाना थोड़ा महंगा पड़ेगा।
बता दे कि अब ग्राहकों को हर ऑर्डर पर चार के बजाय पांच रुपये प्लेटफॉर्म चार्ज के रूप में देने होंगे। यह बढ़ोतरी शनिवार (20 अप्रैल) से लागू भी हो गई है। यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स को जोमैटो के प्रवक्ता ने दी है.
जानकारी के लिए बता दे कि जोमैटो सालाना लगभग 85-90 करोड़ ऑर्डर डिलीवर करता है। इस हिसाब से प्लेटफॉर्म फीस 1 रुपया प्रति ऑर्डर बढ़ाने से जोमैटो के EBITDA में सालाना 85 से 90 करोड़ रुपये का इजाफा हो सकता है.
Rakhi Sawant News: राखी सावंत करेंगी सरेंडर? वीडियो लीक मामले में SC से नहीं मिली अग्रिम जमानत
बता दे कि जोमैटो ने प्लेटफॉर्म चार्ज लेने की शुरुआत पिछले साल अगस्त से की थी। तब कंपनी ग्राहकों से प्रति ऑर्डर दो रुपये वसूलती थी। फिर यह बढ़ता गया और अब कंपनी प्रति ऑर्डर ग्राहकों से 5 रुपये वसूलेगी।
गौरतलब है कि जोमैटो ने पिछले दिनों लार्ज ऑर्डर फ्लीट भी पेश किया था। इसके जरिए ग्राहक अब जोमैटो से एक साथ 50 लोगों के लिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इस बात की जानकारी जोमैटो के सह-संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी।
(For more news apart from Now ordering food from Zomato has become expensive company increased the platform fees , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)