लीना ने इस एप्लीकेशन का नाम 'ओग्लर आई स्कैन' रखा है।
केरल: अब तक आप आंखों में दर्द जलन या फिर दृष्टि से जुड़ी शिकायत को लेकर डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाया करते थे लेकिन अब आपका यह काम आसान होने वाला है. सिर्फ 11 साल की लीना रफीक ने ऐसा कर दिखाया है, जिसे करने से पहले बड़ों को भी सोचना पड़ता है। 11 साल की लीना रफीक ने एआई की मदद से एक ऐसा ऐप विकसित किया है जिसके जरिए आंखों की बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। बता दें कि लीना रफीक वो मूल रूप से केरल की रहने वाली है.
लीना के लिए इस ऐप को बनाना इतना आसान नहीं था। लीना रफीक ने आईफोन की मदद से एक यूनिक स्कैनिंग मेथड वाला एप्लिकेशन डेवलप किया है। इसकी मदद से आप आंखों की समस्याओं का आसानी से पता लगा सकते हैं। लीना ने इस एप्लीकेशन का नाम 'ओग्लर आई स्कैन' रखा है।
लीना का दावा है कि इस ऐप की मदद से आंखों की बीमारियों जैसे मेलानोमा, मोतियाबिंद,पार्टोगियम जैसी बीमारियों का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
बता दें कि इस बच्ची ने 6 साल की उम्र में अपने स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी के लिए एक वेबसाइट भी बनाई थी. लीना रफीक ने एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है कि यह डिवाइस कैसे काम करेगा। लीना रफीक ने इस वीडियो को अपने लिंक्डइन अकाउंट से शेयर किया है। लीना रफीक ने आगे कहा है कि उनका ऐप अभी ऐप स्टोर पर समीक्षाधीन है। ऐसे में वह उस दिन का इंतजार कर रही हैं जब लोग उनके ऐप का इस्तेमाल करेंगे और इसे अच्छे रिव्यू मिलेंगे।
लीना के लिए इतना कुछ करना आसान नहीं था। ऐसे में उन्होंने खूब मेहनत की और हार नहीं मानी। यही वजह है कि वह महज 11 साल की उम्र में ही इस डिवाइस को बनाने में कामयाब हो गए हैं।