Bank Holiday 2024 : साल 2024 में करीब 3 महीने तक बंद रहेंगे बैंक, जानें किस महीनें में हौगी कितनी छुट्टी

खबरे |

खबरे |

Bank Holiday 2024 : साल 2024 में करीब 3 महीने तक बंद रहेंगे बैंक, जानें किस महीनें में हौगी कितनी छुट्टी
Published : Dec 25, 2023, 2:28 pm IST
Updated : Dec 25, 2023, 2:28 pm IST
SHARE ARTICLE
bank holidays List in 2024
bank holidays List in 2024

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2024 के लिए बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार साल 2024 में करीब 90 दिन बैंक बंद रहेंगे।

Banks will remain closed for about 3 months in the year 2024 : साल 2023 अपने आखिरी दिनों में है. जल्द ही पूरी दुनिया 2024 को स्वागत करेगी। वहीं लोग अब यह भी जानना चाहते हैं कि साल 2024 में बैंक आखिर कितने दिनों तक बंद रहने वाला है. ताकि वो पहले ही अपनी प्लानिंग कर सके. बता दें कि हर साल नया साल शुरू होने से पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी जाती है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2024 के लिए बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार साल 2024 में करीब 90 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें सभी रविवार, फेस्टिवल आदि शामिल है. बता दें कि इस बार सबसे ज्यादा छुट्टी जनवरी महीने में रहने वाली है. जनवरी 2024 में करीब 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।  तो चलिए आपको बतातें है कि साल 2024 में किस महीने कितने दिन बैंक बंद रहेंगे। साथ किस त्योहार पर बैंक में छुट्टी होगी।

Bank Holidays January 2024 List

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इस बार सबसे ज्यादा छुट्टी जनवरी में रहने वाली है. तो अभ आपको बतातें है कि जनवरी में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

1 जनवरी 2024 (सोमवार) : एक जनवरी को नए साल के मौके पर देश के ज्यादातर राज्यों में सभी बैंक बंद। 
11 जनवरी 2024 (गुरुवार): मिशनरी दिवस के अवसर पर सर्फ मिजोरम में बैंक बंद। 
12 जनवरी 2024 (शुक्रवार) : स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद। 
13 जनवरी 2024 (शनिवार) : दूसरे शनिवार और लोहड़ी के अवसर पर देशभर के सभी बैंक बंद।
14 जनवरी 2024 (रविवार): मकर संक्रांति अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद।
15 जनवरी 2024 (सोमवार): पोंगल के अवसर में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद।
16 जनवरी 2024 (मंगलवार): टुसू पूजा के मौके पर असम और पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी।
17 जनवरी 2024 (बुधवार) :गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर देश के कई राज्यों में बैक बंद। 
23 जनवरी 2024 (मंगलवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर देश के कई राज्यों में बैक बंद। 
25 जनवरी 2024 (गुरुवार) :राज्य दिवस के कारण सिर्फ हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद। 
26 जनवरी 2024 (शुक्रवार): गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर के सभी बैंक बंद। 
27 जनवरी 2024 (शनिवार) : बैंक चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के सभी बंद।
31 जनवरी 2024 (बुधवार): मी-डैम-मी-फी के कारण असम में बैंक बंद ।


Bank Holidays February 2024 List

10 फरवरी 2024 (शनिवार): दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी राज्यों में बैंक बंद।
15 फरवरी 2024 (गुरुवार):लुई-नगाई-नी के मौके पर मणिपुर में बैंक बंद ।
19 फरवरी 2024 (सोमवार): शिवाजी जयंती के अवसर महाराष्ट्र में बैंक बंद। 
24 फरवरी 2024 (शनिवार) :चौथा शनिवार होने के कारण सभी राज्य के बैंक बंद ।

Bank Holidays March 2024 List

8 मार्च 2024 (शुक्रवार) महा शिवरात्रि के अवसर पुरे देश में पर बैंक बंद ।
12 मार्च 2024 (मंगलवार) : रमजान की शुरुआत होने के कारण बैंक बंद।
20 मार्च 2024 (बुधवार): मार्च विषुव पालन के कारण बैंक बंद। 
23 मार्च 2024 (शनिवार): भगत सिंह शहीदी दिवस के अवसर पर देश के कई राज्य में बैंक बंद। 
25 मार्च 2024 (सोमवार): होली के अवसर पर देश में सभी बैंकों की छुट्टी।
28 मार्च 2024 (गुरुवार)-:मौंडी गुरुवार के अवसर पर बैंक बंद ।
29 मार्च 2024 (शुक्रवार): गुड फ्राइडे के होने के कारण देशभर के सभी बैंक बंद।


Bank Holidays April 2024 List

9 अप्रैल 2024 (मंगलवार): उगादी/गुड़ी पड़वा के कारण तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में बैंक बंद। 
10 अप्रैल 2024 (बुधवार):ईद उल फितर के अवसर पर सभी बैंक बंद।
13 अप्रैल 2024 (शनिवार):  दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद।
14 अप्रैल 2024 (रविवार): डॉ. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद।
14 अप्रैल 2024 (रविवार): विशु के मौके पर केरल में बैंक बंद।
17 अप्रैल 2024 (बुधवार): राम नवमी के कारण ज्यादातर राज्यों में बैंकों बंद। 
21 अप्रैल 2024 (रविवार): महावीर जयंती के कारण में ज्यादातर राज्यों में बैंकों बंद।
27 अप्रैल 2024 (शनिवार):  चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद।

Bank Holidays May 2024 List

1 मई 2024 (बुधवार):  महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बैंक बंद।
8 मई 2024 (बुधवार): गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर के जन्मदिन पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद ।
11 मई 2024 (शनिवार): दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद ।
25 मई 2024 (शनिवार): चौथा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद ।

Bank Holidays June 2024 List

8 जून 2024 (शनिवार)-: दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंक बंद।
9 जून 2024 (रविवार)-: महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में बैंक बंद। 
10 जून 2024 (सोमवार: श्री गुरु अर्जुन देव जी और शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब में बैंक बंद ।
15 जून 2024 (शनिवार): YMA दिवस के अवसर पर मिजोरम में बैंक बंद। 
16 जून 2024 (रविवार): ईद अल-अधा के अवसर पर सभी राज्य में बैंक बंद ।
22 जून 2024 (शनिवार): दूसरा शनिवार  सभी राज्य में बैंक बंद ।

Bank Holidays July 2024 List

6 जुलाई 2024 (शनिवार): MHIP दिवस के अवसर पर मिजोरम में बैंक बंद।
13 जुलाई 2024 (शनिवार): दूसरा शनिवार के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद ।
17 जुलाई 2024 (बुधवार): मुहर्रम के कारण राष्ट्रीय के अलावा ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद ।
27 जुलाई 2024 (शनिवार): सभी राज्यों में चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद ।
31 जुलाई 2024 (बुधवार): शहीद उदम सिंह शहादत दिवस पर हरियाणा और पंजाब में बैंक बंद ।

Bank Holidays August 2024 List

10 अगस्त 2024 (शनिवार):  दूसरे शनिवार होने के कारण बैंक बंद।
15 अगस्त 2024 (गुरुवार): देशभर में पारसी नववर्ष और स्वतंत्रता दिवस के कारण सभी बैंक बंद ।
19 अगस्त 2024 (सोमवार): राखी के अवसर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा में बैंक बंद ।
24 अगस्त 2024 (शनिवार):  चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद।
26 अगस्त 2024 (सोमवार) :  जन्माष्टमी के अवसर पर ज्यादातर बैंक बंद। 

Bank Holidays September 2024 List

7 सितंबर 2024 (शनिवार): विनायक चतुर्थी के अवसर पर देशभर के बैंक बंद।
8 सितंबर 2024 (रविवार): नुआखाई के कारण ओडिशा में बैंक बंद ।
13 सितम्बर 2024 (शुक्रवार): रामदेव जयंती और तेजा दशमी के कारण राजस्थान में बैंक बंद र।
14 सितंबर 2024 (शनिवार): ओणम के कारण केरल में बैंक बंद।
14 सितंबर 2024 (शनिवार): दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद।
15 सितंबर 2024 (रविवार):तिरुवोनम के अवसर पर केरल में बैंक बंद ।
16 सितंबर 2024 (सोमवार): ईद ए मिलाद के अवसर पर देशभर में सभी बैंक बंद ।
17 सितंबर 2024 (मंगलवार): इंद्र जात्रा के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद ।
18 सितंबर 2024 (बुधवार): श्री नारायण गुरु जयंती के कारण केरल में बैंकों की छुट्टी ।
21 सितंबर 2024 (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि के कारण केरल में बैंक बंद ।
23 सितम्बर 2024 (सोमवार): वीरों का शहीदी दिवस होने के कारण हरियाणा में बैंक बंद ।
28 सितंबर 2024 (शनिवार): पूरे भारत में चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी।

Bank Holidays October 2024 List

2 अक्टूबर 2024 (बुधवार): महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर भारत के कई राज्यों में बैंक बंद।
12 अक्टूबर 2024 (शनिवार) :दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक। 
10 अक्टूबर 2024 (गुरुवार):  महा सप्तमी के कारण देशभर में बैंकों की छुट्टी।
11 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार): महा अष्टमी के अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद ।
12 अक्टूबर 2024 (शनिवार): महानवमी के अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद।
12 अक्टूबर 2024 (शनिवार): विजयादशमी के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद ।
26 अक्टूबर 2024 (शनिवार): देशभर में चौथा शनिवार होने के कारण सभी बैंक बंद ।
31 अक्टूबर 2024 (गुरुवार): सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर गुजरात में बैंक बंद ।

Bank Holidays November 2024 List

01 नवंबर 2024 (शुक्रवार): कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी ।
02 नवंबर 2024 (शनिवार): विक्रम संवत नववर्ष के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद।
02 नवंबर 2024 (शनिवार):निंगोल चाकोउबा के अवसर पर मणिपुर में बैंक बंद ।
07 नवंबर 2024 (गुरुवार): छठ पूजा के अवसर पर बिहार राज्य में बैंकों की छुट्टी ।
09 नवंबर 2024 (शनिवार): देशभर में दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद ।
15 नवंबर 2024 (शुक्रवार): गुरु नानक जयंती के अवसर पर पंजाब और चंडीगढ़ में बैंकों की छुट्टी ।
18 नवंबर 2024 (सोमवार) :कनक दास जयंती के अवसर पर कर्नाटक में बैंक बंद ।
23 नवंबर 2024 (शनिवार) :देशभर में चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद ।

Bank Holidays December 2024 List

14 दिसंबर 2024 (शनिवार): देशभर में दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद ।
25 दिसंबर 2024 (बुधवार): देशभर में क्रिसमस के अवसर पर बैंकों की छुट्टी ।
28 दिसंबर 2024 (शनिवार):देशभर में चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी ।


 

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

'Sajjan Kumar ਭੀੜ ਲੈ ਕੇ ਆਇਆ, ਮੇਰੇ ਪਤੀ ਨੂੰ ਘੜੀ+ਸ ਕੇ ਘਰੋਂ ਲੈ ਗਏ, ਲੱਤਾਂ ਤੋ+ੜੀਆਂ ਤੇ ਮਾ+ਰ ਦਿੱਤਾ'

02 Nov 2024 7:47 PM

ਮੈਦਾਨ ਛੱਡ ਕੇ ਭੱਜਣਾ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ‘ਚ ਪਹਿਲਾਂ ਕਦੇ ਨਹੀਂ ਦੇਖਿਆ ਹਾਲ ‘ਲੰਗਾਹ ਦੀ ਪਾਰਟੀ ‘ਚ ਐੰਟਰੀ ਕਰਾਉਣ ਦੀ ਗੱਲ ਚੱਲੀ

02 Nov 2024 7:43 PM

Rozana Spokesman ‘ਤੇ ਗਰਜੇ ਢਾਡੀ Tarsem Singh Moranwali , Sukhbir Badal ਨੂੰ ਦਿੱਤੀ ਨਸੀਹਤ!

01 Nov 2024 7:30 PM

किसानों की दिवाली भी बाजारों में गुजरी, बच्चे राह देखते रह गए कि बापू घर पर मिठाइयां और पटाखें लाएंगे

01 Nov 2024 7:26 PM

1 नवंबर को दिल्ली, यूपी और कानपुर में हमारे परिवार के सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई

01 Nov 2024 7:21 PM

'ਹਿੰਦੂਆਂ ਦੀਆਂ ਧੀਆਂ-ਭੈਣਾਂ ਬਚਾਈਆਂ, ਬਦਲੇ 'ਚ ਛੋਟਾ ਤੇ ਵੱਡਾ ਘੱਲੂਘਾਰਾ ਝੱਲਿਆ ਪੰਜਾਬ ਨੇ

01 Nov 2024 7:18 PM