मैसेज पहले की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रोटेक्टेड रहेंगे।
WhatsApp News In Hindi: व्हाट्सएप नया वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर लाया है। इसमें यूजर्स दूसरों से मिले वॉयस मैसेज का टेक्स्ट-बेस्ड ट्रांसक्रिप्शन देख पाएंगे। यह तब काम आएगा, जब यूजर्स कहीं रास्ते में या किसी शोर वाली जगह पर हों। वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट डिवाइस पर ही जनरेट होते हैं और कोई दूसरा इसे सुन या पढ़ नहीं सकता है। भेजने वाले को भी यह नहीं दिखेगा।
मैसेज पहले की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रोटेक्टेड रहेंगे। इसके लिए सेटिंग में जाकर चैट पर क्लिक कर वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट को ऑन करें और मनचाही भाषा चुनें। वॉयस मैसेज पर टैप करके रखें, फिर ट्रांसक्राइब पर टैप करें। एंड्रॉयड में अभी यह अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पेनिश और रूसी भाषा में उपलब्ध है।
(For more news apart from WhatsApp Voice message transcript feature news in Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)