अगर आप भी अपने फोन में ये फीचर चाहते हैं तो WhatsApp को लगातार अपडेट करते रहें.
WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप पर एक के बाद एक नए फीचर्स आते रहते हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने एक नए फीचर की जानकारी दी है. इस नए फीचर में एक मिनट का ऑडियो स्टेटस अपडेट किया जा सकता है। बड़ी बात यह है कि यह स्टेटस अपडेट iPhone और Android दोनों के लिए जारी किया गया है। यह फीचर धीरे-धीरे सभी के मोबाइल में रोलआउट किया जा रहा है। कई यूजर्स को इसका अपडेट भी मिलना शुरू हो गया है.
Fact Check Today: बीजेपी को जिताने की बात करने वाले आप नेता का यह वीडियो एडिटेड है, फैक्ट चेक रिपोर्ट |
अगर आप भी अपने फोन में ये फीचर चाहते हैं तो WhatsApp को लगातार अपडेट करते रहें. इससे पहले व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को स्टेटस पर 30 सेकंड लंबा वॉयस नोट शेयर करने की सुविधा दी थी, जिसके बाद अब इस नए फीचर के बाद यूजर्स 1 मिनट लंबा वॉयस नोट शेयर कर पाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है.
WhatsApp is rolling out voice status updates up to 1 minute long!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 26, 2024
With the latest updates of WhatsApp for iOS and Android, WhatsApp is rolling out the ability for users to record and share longer voice notes via status updates!https://t.co/29uyFg1nZV pic.twitter.com/w8pck5xZoU
WABetaInfo के मुताबिक, ऐप में कई AI फीचर्स आ रहे हैं, जिनकी टेस्टिंग की जा रही है। नए अपडेट के बाद AI की मदद से प्रोफाइल फोटो भी बनाई जा सकेगी। इससे पहले व्हाट्सएप ने यूजर्स की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए चैट को लॉक करने वाले फीचर की जानकारी दी थी। फिलहाल यह सुविधा केवल चुनिंदा यूजर्स को ही दी जा रही है। लेकिन भविष्य में यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
(For more news apart from WhatsApp 1 minute status feature news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)