जियो ने पिछले ढ़ाई साल में पहली बार अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की है.
Jio- Airtel Recharge Plan Update: रिलायंस जियो और Airtel के करोड़ों यूजर्स के लिए बुरी खबर है. दरहसल दोनों टेलीकॉम कंपनियो ने अपना रिचार्च प्लान महंगा कर दिया है जो कि यूजर्स के लिए बड़ा झटका है.
बता दे कि पहले टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने रिचार्ज प्लांस में बढ़ोतरी की. जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतें 15% से 25% बढ़ा दी हैं। ये नई दरें 3 जुलाई से लागू होने वाले हैं. जानकारी दे दे कि जियो ने पिछले ढ़ाई साल में पहली बार अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की है.
Media Release - Jio Introduces New Unlimited Plans
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) June 27, 2024
Continues to Provide Best Value to Customers pic.twitter.com/MUng7WL4H0
वहीं जियो के बाद Airtel ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए अपेन रिचार्ज प्लांस में बढ़ोतरी कर दी. Airtel ने अपने 179 रुपये वाले प्लान की कीमत 199 रुपये कर दी है. वहीं ₹455 वाला प्लान अब ₹599 और ₹1799 वाला ₹1999 हो गया है. भारतीय एयरटेल ने खुद इसकी जानकारी दी है.
(For more news apart from Jio and Airtel made their recharge plans expensive Latest news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)