मुस्तफ़िज़ुर रहमान को लेकर बीसीसीआई एक्शन में।
Mustafizur Rahman Controversy: BCCI ने शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने का निर्देश दिया है। यह कदम बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा को लेकर उठाई गई मांगों के मद्देनजर किया गया। (BCCI asks KKR to release Bangladesh pacer Mustafizur Rahman from its squad amid controversy news in hindi)
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का आदेश दिया है। यदि फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो बोर्ड इसे मंजूरी देगा।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच मुस्तफिजुर रहमान के IPL में खेलने का विरोध बढ़ गया है। वहां पिछले 14 दिनों में तीन हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी, जबकि लीग का फाइनल मैच 31 मई को खेला जाएगा।
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने KKR के मालिक शाहरुख खान से बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने की अपील की थी। उन्होंने कहा, “जब पूरा देश बांग्लादेश के मामले को लेकर गुस्से और नाराजगी में है, हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे उस बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम से हटा दें।”
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL में भारतीय मैदान पर खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बेरहमी की जा रही है, उनके घर जलाए जा रहे हैं और उनकी बहनों व बेटियों के साथ अपराध किए जा रहे हैं। ऐसी निर्दय घटनाओं को देखकर कोई कैसे इतने पत्थरदिल हो सकता है, खासकर वह जो खुद को किसी टीम का मालिक कहता है?
देवकीनंदन के अलावा धीरेंद्र शास्त्री और जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने की मांग की थी।
KKR ने रहमान को 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा
रहमान को शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी KKR ने पिछले महीने अबुधाबी में हुए IPL मिनी ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके साथ ही वे IPL में बांग्लादेश के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
पिछले सीजन में रहमान ने दिल्ली की ओर से 3 मैच खेले और 4 विकेट लिए थे। उन्हें दिल्ली ने 6 करोड़ रुपए में मिचेल स्टार्क की जगह टीम में शामिल किया था। स्टार्क ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों के कारण आखिरी लीग मैच नहीं खेला था।
(For more news apart from BCCI asks KKR to release Bangladesh pacer Mustafizur Rahman from its squad amid controversy news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)