7 फरवरी को स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन एवं सदस्यों को आवंटित आवास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया
पटना : बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने आज अपने कार्यालय कक्ष में विजय कुमार चौधरी, मंत्री भवन निर्माण विभाग-सह-संसदीय कार्य विभाग की उपस्थिति में भवन निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में 07 फरवरी, 2026 को बिहार विधान सभा भवन के स्थापना दिवस के अवसर पर नवनिर्वाचित सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम के आयोजन एवं सदस्यों को आवंटित आवास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया ।
अध्यक्ष बिहार विधान सभा ने कहा कि उक्त प्रबोधन कार्यक्रम प्राईड (पार्लियामेंट्री रिसर्च एड ट्रेनिंग इस्टिच्यूट फॉर डेमोक्रेसिज), लोक सभा द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें माननीय लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला, उप सभापति, राज्य सभा हरिवंश, संसदीय कार्य मंत्री भारत सरकार किरेन रिजिजू सहित अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में होगी। साथ ही, राज्य के उप मुख्यमंत्रीगण सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा भी इस कार्यक्रम का अभिन्न हिस्सा होंगे।माननीय अध्यक्ष ने इस विषय पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनकी सहमति प्राप्त कर ली है। माननीय संसदीय कार्य मंत्री ने राज्य सरकार की ओर से इस आयोजन में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन माननीय अध्यक्ष महोदय को दिया ।
इस बैठक में सदस्यों को आवंटित आवास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ, जिसमें सचिव, भवन निर्माण विभाग ने कहा कि माननीय सदस्यों को आवंटित आवास से संबंधित किसी भी कठिनाई का निराकरण सजगता से शीघ्रतापूर्वक किया जाएगा ।
इस बैठक में विजय कुमार चौधरी, मंत्री भवन निर्माण विभाग–सह–संसदीय कार्य विभाग, कुमार रवि, सचिव, भवन निर्माण विभाग, श्रीमती ख्याति सिंह, प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा सहित भवन निर्माण विभाग एवं सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे ।