![AB de Villiers met 'Lord of Cricket' Sachin Tendulkar AB de Villiers met 'Lord of Cricket' Sachin Tendulkar](/cover/prev/tv8nc9ft38gjjeu55jn665u4f3-20221108155446.Medi.jpeg)
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 'क्रिकेट के भगवान से मुलमुलाकत की। जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने लम्बे समय बाद मुलाकात की। जहां दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई और कई पुरानी यादों को भी दोनों ने साझा किया। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान IPL 2023 की नीलामी से पहले भारत में हैं। वो पुरे एक साल बाद भारत आए हैं। एबी डिविलियर्स ने रिटायरमेंट के बाद आईपीएल 2022 में भाग नहीं लिया था, लेकिन वह मेंटॉर के रूप में IPL में वापसी कर सकते हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी एबी डिविलियर्स से मिलने की तस्वीर साझा की है।
डिविलियर्स ने तस्वीरें साझा कर कही ये बात
एबी डिविलियर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझ करते हुए उन्होंने इंटरव्यू की बात की है। 38 साल के डिविलियर्स ने क्रिकेट के भगवान से मिलने के अपने अनुभव को साझा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'इस शख्स के साथ बिताए कुछ पल समाप्त हुए. मैंने सोचा मैं उनका इंटरव्यू करने जा रहा हूं, लेकिन मैं बस सुनता ही रहा. क्या शानदार अनुभव रहा. समय देने के लिए धन्यवाद मास्टर ब्लास्टर
सचिन तेंदुलकर ने भी साझा की ये तस्वीर
एबी डिविलियर्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं. उन्होंने IPL में RCB की तरफ से खेलते हुए ढेरों रन बनाए हैं. उन्हें 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाता है.