Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा ने जीता रजत पदक, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने नाम किया स्वर्ण पदक

खबरे |

खबरे |

Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा ने जीता रजत पदक, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने नाम किया स्वर्ण पदक
Published : Aug 9, 2024, 9:59 am IST
Updated : Aug 9, 2024, 9:59 am IST
SHARE ARTICLE
Neeraj Chopra won silver medal, Arshad Nadeem of Pakistan won gold medal
Neeraj Chopra won silver medal, Arshad Nadeem of Pakistan won gold medal

रजत पदक जीतने  के साथ ही नीरज दो ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के केवल चौथे एथलीट और एथलेटिक्स में ऐसा करने वाले पहले एथलीट बन गए है। 

Paris Olympic 2024: 8 अगस्त की रात पेरिस में हुए कड़े भाला फेंक फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। हालांकि भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना खिताब बचाने से चूक गए। वो गोल्ड अपने नाम नहीं कर सके.  

बता दे कि रजत पदक जीतने  के साथ ही नीरज दो ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के केवल चौथे एथलीट और एथलेटिक्स में ऐसा करने वाले पहले एथलीट बन गए है। 

बता दे कि नीरज के कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक जीता। अरशद ने 92.97 मीटर की दमदार थ्रो के साथ गोल्ड पर अपना नाम लिखा। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता।

पहले में फाउल, दूसरे में कमल

हर इवेंट में अच्छी शुरुआत करने वाले नीरज को इस बार झटका लगा। उनका पहला थ्रो फाउल हो गया था क्योंकि भाला फेंकने के बाद फॉलो-थ्रू में गिरने के कारण उनका दाहिना पैर लाइन से थोड़ा हट गया था। हालाँकि उनका थ्रो 86 मीटर से अधिक था, इस पर विचार नहीं किया गया। पाकिस्तान के अरशद नदीम का पहला थ्रो भी फाउल था, लेकिन अगले थ्रो में अरशद ने 92.97 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया. इसके साथ ही उन्होंने नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया. अगले थ्रो में नीरज ने भी वापसी की और 89.45 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

इस प्रकार, अरशद नदीम ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान 32 साल बाद ओलंपिक पदक जीतने में सफल रहा. इससे पहले, पाकिस्तान ने 1992 बार्सिलोना ओलंपिक में पुरुष हॉकी में कांस्य पदक जीता था। वह ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत पदक जीतने वाले तीसरे एथलीट भी बने।

हालांकि, इस फाइनल में नीरज केवल एक ही सही थ्रो फेंक सके, जबकि बाकी 5 थ्रो फाउल थे, जिसके कारण वह काफी निराश दिखे और अरशद को दोबारा चुनौती नहीं दे सके. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने फाइनल में दो बार 90 का आंकड़ा पार किया। अपने आखिरी प्रयास में भी, उन्होंने फाइनल को शानदार ढंग से समाप्त करने के लिए 91.79 मीटर की दूरी फेंकी।

2 ओलंपिक पदक जीतने वाले चौथे भारतीय

इसके साथ ही नीरज ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाले भारत के चौथे एथलीट बन गए। 3 साल पहले हुए टोक्यो ओलंपिक गेम्स में नीरज ने 87.58 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद नीरज ने इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीता था. इसके बाद वह डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने और इसके बाद उन्होंने 2023 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

(For more news apart from Neeraj Chopra won silver medal, Arshad Nadeem of Pakistan won gold medal, stay tuned to Rozana Spokesman)

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

Amritpal Singh को जेल में ही रहना पड़ेगा, Advocate ने बताया बाहर निकालने के लिए क्या करेंगे, जाएंगे हाईकोर्ट!

21 Apr 2025 5:40 PM

150 किलों के मालिक पिता-पुत्र की हत्या मामले में मामे ने किए बड़े खुलासे| Muktsar double murder

21 Apr 2025 5:36 PM

सांसद अमृतपाल की सहयोगी पपलप्रीत रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश

18 Apr 2025 7:02 PM

पंजाब की ताजा खबरें | देखिये क्या है खास। Spokesman TV | LIVE

18 Apr 2025 7:00 PM

बड़ी खबर: सांसद अमृतपाल को लेने पंजाब पुलिस रवाना, अजनाला कोर्ट में होगी पेशी, देखें LIVE

18 Apr 2025 6:57 PM

भाजपा नेता विनीत जोशी ने अमृतपाल सिंह पर लगाए गए NSA को हटाने का किया विरोध

18 Apr 2025 5:59 PM