ICC Ranking: भारत तीसरे स्थान पर खिसका, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बरकरार

खबरे |

खबरे |

ICC Ranking: भारत तीसरे स्थान पर खिसका, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बरकरार
Published : May 11, 2023, 5:15 pm IST
Updated : May 11, 2023, 5:15 pm IST
SHARE ARTICLE
Photo
Photo

पाकिस्तान 116 रेटिंग अंक के साथ दूसरे और भारत 115 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। 

दुबई : भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की गुरुवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गया जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर बरकरार है। 

रैंकिंग में वार्षिक अपडेट के बाद पांच बार के विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी रेटिंग में पांच अंक का सुधार किया। टीम के नाम अब 118 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान 116 रेटिंग अंक के साथ दूसरे और भारत 115 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। 

ICC की विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ वार्षिक अपडेट से पहले ऑस्ट्रेलिया 113 अंक के साथ शीर्ष पर था और दशमलव के अंतर में भारत दूसरे स्थान पर था। पाकिस्तान 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे एकदिवसीय में जीत के बाद वह कुछ समय के लिए शीर्ष पर पहुंचा था।’’

पाकिस्तान अगर पांचवें एकदिवसीय मैच को जीत लेता तो वह तालिका में शीर्ष पर बरकरार रहता लेकिन न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को जीत कर उसे सूपड़ा साफ करने से रोक दिया।

ICC की वार्षिक रैंकिंग में मई 2020 से पूरी हुई सभी एकदिवसीय श्रृंखलाओं को शामिल किया गया है। इसमें मई 2022 से पहले पूरी हुई श्रृंखलाओं के लिए 50 अंक प्रतिशत दिये गये हैं जबकि इसके बाद की सभी श्रृंखलाओं को 100  अंक प्रतिशत दिए गए हैं।

ICC ने कहा,‘‘ इसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ 0-4 की हार के अंक को इस रैंकिंग से हटा दिया गया जबकि 2021 में इसी टीम के खिलाफ मिली 0-3 की शिकस्त का 50 प्रतिशत रेटिंग अंक ही गणना में आया। ’’

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 की हार का खामियाजा इस रैंकिंग में भुगतना पड़ा। 

न्यूजीलैंड (104)  इस रैंकिंग में चौथे जबकि इंग्लैंड 10 रेटिंग अंक के नुकसान के साथ पांचवें स्थान पर है। उसके नाम 101 रेटिंग अंक है।  अफगानिस्तान बड़ी छलांग लगाते हुए श्रीलंका (नौवा स्थान) और वेस्टइंडीज (10वां स्थान) को पछाड़ कर आठवें स्थान पर आ गया। दक्षिण अफ्रीका छठे और बांग्लादेश सातवें स्थान पर है।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

पादरी बजिंदर का CCTV आया सामने, अपने दफ्तर में लोगों के साथ कर रहा मार-पीट

23 Mar 2025 6:06 PM

Honey Singh CHD Live Show के लिए खास तैयारियां, वाहनों की भी हो रही चेकिंग!

23 Mar 2025 6:03 PM

खनौरी और शंभू बॉर्डर पर कार्रवाई पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान का बयान

22 Mar 2025 7:32 PM

पूर्व कर्नल की पत्नी ने नाराज होकर घटना के गवाह को मंच पर बैठाया, एक एक बात आई सामने

22 Mar 2025 7:30 PM

जो देश के लिए लड़े, पुलिस ने उन्हें जानवरों की तरह पीटा: पटियाला आर्मी कर्नल की पत्नी

22 Mar 2025 2:14 PM

Himachal के बसों के ड्राइवर आए कैमरे के सामने, बताया कैसे शुरू हुई बसों में तोड़फोड़

22 Mar 2025 2:13 PM