सुबह का सत्र रविचंद्रन अश्विन (113 गेंद में 58 रन, दो चौके, दो छक्के) और कुलदीप यादव (114 गेंद में 40 रन) के नाम रहा। दोनों ने आठ विकेट के...
चटगांव : उमेश यादव और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाज जोड़ी ने एक-एक विकेट चटकाकर बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 37 रन किया जबकि भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिससे मेहमान टीम ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को यहां चाय तक अपना पलड़ा भारी रखा।
सिराज ने पारी की पहली ही गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हसन शंटो (00) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे उमेश ने इसके बाद यासिर अली (04) को बोल्ड के बांग्लादेश का स्कोर चौथे ओवर में दो विकेट पर पांच रन किया। उमेश की गेंद को यासिर विकेटों पर खेल गए।
लिटन दास (26 गेंद में नाबाद 24) ने इसके बाद कुछ आकर्षक शॉट खेले और चाय के विश्राम तक बांग्लादेश को और झटके नहीं लगने दिए। ब्रेक के समय जाकिर हसन नौ रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे।
बांग्लादेश की टीम अब भी भारत से 367 रन से पीछे है जिसने पहली पारी में 404 रन बनाए।
सुबह का सत्र रविचंद्रन अश्विन (113 गेंद में 58 रन, दो चौके, दो छक्के) और कुलदीप यादव (114 गेंद में 40 रन) के नाम रहा। दोनों ने आठ विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। कुलदीप ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक शतक और छह अर्धशतक जड़ने वाले 28 साल के कुलदीप ने 18वीं गेंद पर खाता खोला लेकिन मजबूत डिफेंस का नजारा पेश किया। उन्होंने स्लॉग और रिवर्स स्वीप खेलकर काफी रन जुटाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट शतक सहित कुल पांच शतक जड़ने वाले अश्विन अपने 13वें अर्धशतक के दौरान काफी एकाग्र दिखे।
छह विकेट पर 278 रन से आगे खेलते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (86) का विकेट आठवें ओवर में ही गंवा दिया जिन्हें इबादत हुसैन (70 रन पर एक विकेट)ने बोल्ड किया ।
अय्यर एक बार फिर शतक से वंचित रह गए और कल के स्कोर में चार रन ही जोड़ पाए। उन्होंने 192 गेंद की अपनी पारी में दस चौके लगाये। अय्यर ने पहला टेस्ट शतक पिछले साल नवंबर में अपने पदार्पण मैच में लगाया था और तभी से दूसरे शतक का इंतजार कर रहे हैं ।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने स्टार तेज गेंदबाज मेहदी हसन मिराज (112 रन पर चार विकेट) और तेज गेंदबाज खाहिद अहमद (43 रन पर एक विकेट) को अश्विन और कुलदीप की साझेदारी तोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनका डटकर सामना किया।
अश्विन ने लंच के बाद ताइजुल इस्लाम (133 रन पर चार विकेट) पर अपना दूसरा छक्का मारा और फिर अगली गेंद पर एक रन के साथ अर्धशतक पूरा किया।
मेहदी हसन ने अश्विन को विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड
ताइजुल ने अगले ओवर में कुलदीप को भी पगबाधा किया। उमेश (नाबाद 15) ने मेहदी हसन पर दो छक्के मारे लेकिन इस स्पिनर ने मोहम्मद सिराज (04) को पवेलियन भेजकर भारतीय पारी का अंत किया।