पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच बुधवार को प्रो कबड्डी लीग का रोमांचक मुकाबला 33-33 से टाई रहा।
पुणे : पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच बुधवार को प्रो कबड्डी लीग का रोमांचक मुकाबला 33-33 से टाई रहा। राइडर नरेंद्र थलाइवाज की ओर से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। उन्होंने 16 अंक जुटाए।
पाइरेट्स के लिए रेडर सचिन ने 14 अंक बनाए।
पाइरेट्स की टीम मैच के 30वें मिनट तक 27-22 से आगे थी लेकिन थलाइवाज की टीम ने 37वें मिनट में स्कोर 30-30 कर दिया।
रोहित गूलिया और सचिन की प्रभावी रेड ने पाइरेट्स ने फिर बढ़त बनाई लेकिन तमिलनाडु की टीम ने इसके बाद गूलिया को टैकल करके स्कोर 33-33 कर दिया। इसके बाद दोनों टीम ने सतर्क रवैया अपनाया और मुकाबला टाई रहा।.