आशुतोष ने महज 28 गेंदों में 61 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.
IPL 2024, Mumbai Indians beat Punjab Kings News In Hindi: मुंबई इंडियंस टीम ने मुल्लांपुर में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 की तीसरी सफलता हासिल की है. 18 अप्रैल को खेले गए मैच में मुंबई द्वारा दिए गए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की पूरी टीम 19.1 ओवर में 183 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने 9 रनों से जीत हासिल की.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के लिए आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह शानदार फॉर्म में थे लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। टीम के लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले आशुतोष ने महज 28 गेंदों में 61 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 7 बेहतरीन छक्के निकले.
आशुतोष शर्मा के अलावा शशांक सिंह ने छठे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 164 के स्ट्राइक रेट से 41 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा हरप्रीत बरार (21) और हरप्रीत सिंह भाटिया (13) ही दहाई का आंकड़ा छूने में सफल रहे. इससे पहले मुल्लांपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 192 रन ही बना सकी.
मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यादव ने 53 गेंदों पर 78 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 36 रन और तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रनों का योगदान दिया.
मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रित बुमरा और जेराल्ड कोएत्जी ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों गेंदबाजों ने क्रमश: 3-3 सफलताएं हासिल कीं. इसके अलावा आकाश मधवाल, हार्दिक पंड्या और श्रेयस गोपाल ने क्रमश: 1-1 विकेट लिया. आज के मैच में बुमराह ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन खर्च किए. कोएत्ज़ी ने 4 ओवर में 32 रन दिए.
(For more news apart from Mumbai Indians beat Punjab Kings by 9 runs News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)