पारंपरिक शादी के परिधान में दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
PV Sindhu Got Married see Photos News In Hindi: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू शादी के बंधन में बंध गई हैं। रविवार को उदयपुर में उन्होंने मंगेतर वेंकट दत्ता साई से शादी रचाई। पारंपरिक शादी के परिधान में दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
इस जोड़े ने अपने परिवारों और करीबी लोगों की उपस्थिति में एक-दूसरे के साथ सात जन्म तक साथ रहने की कसमें खाईं। बता दे कि शनिवार को सिंधू और वेंकट की सगाई हुई थी।
Pleased to have attended the wedding ceremony of our Badminton Champion Olympian PV Sindhu with Venkatta Datta Sai in Udaipur last evening and conveyed my wishes & blessings to the couple for their new life ahead.@Pvsindhu1 pic.twitter.com/hjMwr5m76y
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 23, 2024
वेंकट हैदराबाद के रहने वाले हैं। वह पोसाईडेक्स टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। यह कपल 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन पार्टी की मेजबानी करेगा। सिंधू की शादी का कार्यक्रम 20 दिसंबर को संगीत से शुरू हुआ था। अगले दिन हल्दी, पेल्लीकुथुरू और मेहंदी हुई। इस जोड़ी ने 22 दिसंबर की तारीख इसलिए चुनी क्योंकि सिंधू अगले साल से ट्रेनिंग और टूर्नामेंट्स में व्यस्त रहेंगी।
सिंधू ने हाल ही में लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में चीन की वू लुओ यू को हराकर बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) वर्ल्ड टूर के दो साल से अधिक के सूखे को समाप्त किया था। सिंधू ने 47 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में लुओ यू को लगातार दो गेमों में 21-14, 21-16 से हराया था।
(For more news apart from PV Sindhu got married see Photos News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)