ये स्मार्ट टिप्स आपके काम को ना सिर्फ आसान बना देंगे बल्कि आपकी किचन को स्मार्ट किचन भी बना देंगे.
Kitchen Hacks: आज के समय में हर कोई बहुत ही कम समय में बहुत सारा काम करना पसंद करते है. लोग हर काम को करने के लिए स्मार्ट तरीको ढुंढते है. ऐसे में आज हम आपको आपके किचन के लिए कुछ स्मार्ट टिप्स बताने जा रहे हैं. किचन हमारे घर का एक ऐसा एरिया है मां अन्नपूर्णा का वास होता है. ऐसे में इसे साफ रखना बहुत ही जरुरी है.
ये स्मार्ट टिप्स आपके काम को ना सिर्फ आसान बना देंगे बल्कि आपकी किचन को स्मार्ट किचन भी बना देंगे.
किचन में होनेवाले कुछ आम परेशानियां
कांच के बर्तन से पानी के निशान नहीं जाते
फ्रिज में रखे फल काले पड़ जाते हैं
कूकर काला हो रहा है
नमकदानी से नमक छिड़कने पर बाहर नहीं आता.. आदि
ये रहे कुछ स्मार्ट टिप्स
कांच के बर्तन देखने में जितने अच्छे होते हैं वो उतनी जल्दी ही खराब भी होने लगते है. उन पर पानी, हल्दी जैसे दाग लग जाते हैं. ऐसे में इसका ख्याल रखना जरुरी है. इसके लिए एक बर्तन में 2-3 गिलास पानी लें. उसमें 2 चम्मच चायपत्ति डालकर उसे उबाल लें. फिर पानी से चायपति छानने के बाद आप उस पानी से कांच के बर्तन साफ करें. यह आपके बर्तन को नए जैसा चमका देगा.
अगर हम कटा सेब फ्रिज में रख देते है तो वह काला पड़ जाता है. ऐसे में ठंडे पानी में नमक और नींबू डालकर उसमें सेब भिगोकर रखें. सेब काफी देर कर फ्रेश रहेगा और यह काला भी नही पड़ेगा.
अगर आपका भी कूकर कुछ उबालते समय काला हो जाता है तो ऐसे में आप आलू या कुछ भी उबालते समय कूकर में नमक और नींबू का एक टुकड़ा काटकर डाल दें. कूकर काला नही पड़ेगा.
मानसून के समय में अक्सर देखा गया है कि नमी के कारन नमक गीला हो जाता है और जब आप सॉल्ट शेकर से इसे खाने में छिड़ते हैं तो बाहर ही नहीं आता. ऐसे में आप नमक में चावल के दाने डालकर रखें.