छात्रों व युवाओं की मांग पूर्णतः जायज है और सरकार को Re Exam की मांग पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए- युवा कांग्रेस
Bihar BPSC Protest News: पटना,( राकेश कुमार ) बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा पटना में एक ऐतिहासिक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने,भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग,दोषी अधिकारियों पर जांच की मांग इत्यादि को लेकर निकाला गया।
सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होकर यह जुलूस बांसघाट स्थित देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल तक पहुंचा। हजारों युवाओं ने इस जुलूस में भाग लेकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया और सरकार को यह चेतावनी दी कि यदि युवाओं के साथ अन्याय हुआ तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलावरू,राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब और बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने किया। राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू ने कहा कि "बिहार में आए दिन प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक का मामला उजागर हो रहा है जिससे बिहार के छात्रों और युवाओं के भविष्य के साथ सरकार द्वारा लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्रों और युवाओं के साथ हो रहे है इस अन्याय पर युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब ने कहा "बीपीएससी में हुए धांधली को लेकर युवा 2 सप्ताह से अधिक दिनों से इस ठंडी में दिन रात गर्दनीबाग के धरना पर बैठे हुए है।यहां की सरकार ने इन निर्दोष युवाओं पर लाठी चार्ज किया,पानी की बौछारें की लेकिन ये फिर भी अपनी मांगों को लेकर डटी हुई है।
छात्रों व युवाओं की मांग पूर्णतः जायज है और सरकार को Re Exam की मांग पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और छात्रहित में बीपीएससी परीक्षा पुनः करवानी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा " इस ठिठुरती ठंड में रात के समय जिस प्रकार बर्बरतापूर्ण तरीके से युवाओं के ऊपर पानी की बौछारें कर उनपर लाठी चार्ज किया गया।
पटना डीएम द्वारा एक छात्र के बिना किसी गलती के तमाचा मारा गया। कई निर्दोष छात्रों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर फर्जी FIR दर्ज कर दिया गया। ये सब बिल्कुल तानशाही है और सरकार इसपर जल्द निष्पक्ष जांच कमिटी बनाए और अविलंब ऐसे भ्रष्ट-तानाशाह अधिकारियों पर करवाई करें।जुलूस के दौरान युवाओं ने हाथों में मशालें लेकर नारेबाजी की और बीपीएससी में व्याप्त भ्रष्टाचार और सरकार की उदासीनता के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सुशील कुमार पासी,विधायक शकील अहमद खां जी,आनंद शंकर सिंह,प्रतिमा दास,वरिष्ठ नेता शकील अहमद,कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा सहित युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल थे।
(For more news apart from Cancellation of 70th PT exam of BPSC News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)