बिहार में दलितों और पासवान समाज की निर्णायक ताकत NDA गठबंधन के साथ: पशुपति पारस

खबरे |

खबरे |

बिहार में दलितों और पासवान समाज की निर्णायक ताकत NDA गठबंधन के साथ: पशुपति पारस
Published : Dec 9, 2022, 5:09 pm IST
Updated : Dec 9, 2022, 5:09 pm IST
SHARE ARTICLE
Decisive strength of Dalits and Paswan Samaj in Bihar with NDA alliance: Pashupati Paras
Decisive strength of Dalits and Paswan Samaj in Bihar with NDA alliance: Pashupati Paras

केन्द्रीय मंत्री पारस ने गुजरात चुनाव में भाजपा के ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को श्रेय देते हुए कहा कि....

पटना  : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार आज कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता के जीत पर तथा गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर कहा कि कुढ़नी की जनता ने इस उपचुनाव में भाजपा और एनडीए गठबंधन पर पूरी तरह से विश्वास जताया और वर्तमान महागठबंधन सरकार को नकारने का काम किया। पशुपति पारस ने कुढ़नी की जीत पर बिहार भाजपा प्रभारी विनोद ताबड़े, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चाौधरी सहित बिहार बीजेपी के सभी नेताओं और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के नेताओं को बधाई दिया।

पशुपति पारस ने कहा कि बिहार में बीते दिनों संपन्न हुए गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव और आज कुढ़नी उपचुनाव के परिणाम ने यह बता दिया है कि बिहार में दलितों और पासवान समाज की निर्णायक ताकत एनडीए गठबंधन और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के साथ है। केन्द्रीय मंत्री पारस ने गुजरात चुनाव में भाजपा के ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को श्रेय देते हुए कहा कि भाजपा के गुजरात में ऐतिहासिक जीत ने देश को गौरवन्वित किया है। आगे पशुपति कुमार पारस ने कहा कि कहा कि कुढ़नी की जीत वहां की जनता की जीत है।

2024 में एनडीए के जीत को कोई नही रोक सकता है। पारस ने कहा आगे कहा कि नामांकन के पहले दिन से ही हमारी पार्टी एवं पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं दलित सेना तथा पार्टी के सभी पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता इस चुनाव में जमीनी स्तर से प्रचार-प्रसार में लगे रहे। वैशाली सांसद एवं संसदीय बोर्ड के सदस्य वीणा देवी भी इस चुनाव में प्रचार प्रसार में काफी अहम भूमिका निभाई। पारस ने कहा कि बिहार की जनता तथा कुढ़नी की जनता ने साबित कर दिया कि उसने नीतीश कुमार एवं आरजेडी के उम्मीदवार को पूरी तरह से नाकार दिया है, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में आज हैं नरेन्द्र मोदी जी महिलाओं, किसानों एवं छात्रों एवं नौजवानों के बारे मे सोचते हैं तथा सभी तबके के लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार विकास की काम रही है, तथा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच दूरदर्शी है।

आनेवाले समय में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी वैकंेसी खाली नही है और आनेवाले दिन में एनडीए अपार बहुमत से सभी चुनाव जीतेगी। इधर रालोजपा के प्रदेश कार्यालय पटना में कुढ़नी उपचुनाव के जीत पर प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज पासवान ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के बीच लड्डू बांट कर तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की। प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि बिहार की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि बिहार की जनता ने दलित एवं गरीब विरोधी तथा भ्रष्टाचारी सरकार के विरोध में वोट किया और एनडीए के भारी बहुमत से जीत दर्ज करायी। आज का चुनाव का परिणाम एनडीए के पक्ष में आया है जो बिहार की जनता की जीत है। महागठबंधन सरकार में दलितों के उपर अत्याचार तथा गरीबों पर शोषण किया जा रहा है। महागठबंधन सरकार में कोई भी सुरक्षित नही है प्रतिदिन लूट, छिनतई और दबंगई की घटना बढ़ रही है।

कुढ़नी के पूर्व विधायक भी भ्रष्टाचारी में लिप्त थे जिसकी वजह से कुढ़नी में दोबार चुनाव हुआ और लोगों ने भ्रष्टाचारी के विरोध में वोट कर एक स्वच्छ, छवि तथा इमानदार व्यक्त्वि वाले लोग को चुनाव में जीताया है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने भी कुढ़नी के जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कुढ़नी की जनता ने बिहार में सत्ता परिवर्तन के लिए एनडीए गठबंधन का साथ दिया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता के जीत पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोजपा के केन्द्रीय कार्यालय में  मिठाई बांटकर, अबीर गुलाल लगाकर और नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, अमित शाह जिन्दाबाद, पशुपति कुमार पारस जिन्दाबाद का गगनभेदी नारा लगाकर जश्न मनाया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव एल्विस जोसेफ, राष्ट्रीय सचिव जियालाल, बिहार रालोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष महताब आलम, सुभाष बिहारी सहित सैकड़ों नेताओं ने कुढ़नी की जीत पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर रंग गुलाल लगाकर मनाया। पटना रालोजपा प्रदेश कार्यालय में  भी कुढ़नी में केदार गुप्ता के जीत पर जश्न मनाया गया इस अवसर पर युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, राधाकान्त पासवान, अभिषेक राठौर सहित कई कार्यकर्ताओं शामिल थे।

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM