प्रभारी रंजीत यादव ने गृह मंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
Bihar bjp news in hindi: भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भाजपा सोशल मीडिया बिहार टीम के सदस्यों से मुलाकात एवं टीम के सदस्यों के साथ ग्रुपिंग तस्वीर भी लिया गया, भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी रंजीत यादव ने गृह मंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में पिछड़े-अति पिछड़े समुदाय के बहनों-भाइयों ने सुरक्षा, सम्मान व स्वाभिमान का नया कालखंड देखा है। आज देश के करोड़ों गरीब, पिछड़े भारत के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रहे हैं।
मुझे विश्वास है कि देश के वंचितों के कल्याण के… pic.twitter.com/ifotwZwG7d— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 9, 2024
अमित शाह ने अपने दौरे के समय सोशल मीडिया टीम से अलग से मुलाकात की। इसमें सोशल मीडिया टीम के कार्यों की समीक्षा भी की गई। और पार्टी इसे एक बहुत ही मजबूत प्रयोग के तौर पर देख रही है। सोशल मीडिया टीम की चर्चा पीएम नरेंद्र मोदी और बीएल संतोष एवं प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी करते रहते हैं, बिहार भाजपा के कार्यों को उत्साहवर्धक किया।
(For more news apart from Amit Shah met members of BJP social media, Bihar team News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)