
भाजपा पर निशाना साधते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "इन लोगों (भाजपा) को आरक्षण से कोई मतलब नहीं है।
Tejashwi Yadav targeted BJP on the issue of reservation News In Hindi: RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा पर साधा निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा, "इन लोगों(भाजपा) को आरक्षण से कोई मतलब नहीं है। सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण बढ़ाया और फिर लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण बढ़ाया था... उसके बाद आरक्षण नहीं बढ़ा था. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग आरक्षण छोर, आरक्षण खोड़ लोग है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "इन लोगों (भाजपा) को आरक्षण से कोई मतलब नहीं है। सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण बढ़ाया और फिर लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण बढ़ाया था और फिर राबड़ी देवी ने अतिपिछड़ो का आरक्षन बढ़ाया. उसके बाद अबतक आरक्षण नहीं बढ़ा है.
तेजस्वी ने कहा कि जब 17 महीनों तक हमारी सरकार थी, तब आरक्षण बढ़ा. हमलोगो ने टोटल 65% आरक्षण बढ़ाने का काम किया है. ये लोग आरक्षण छोर, आरक्षण खोड़ लोग है. इन्हें(भाजपा) पिछड़े और गरीबों से कोई मतलब नहीं है। ये केवल सत्ता का सुख चाहते हैं. बिहार में जनता पर शोषण, अपराध और भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन इन्हें कोई लेना देना नहीं है.
(For More News Apart From Tejashwi Yadav targeted BJP on the issue of reservation News In Hindii, Stay Tuned To Spokesman Hindi)