Patna News: बिहार के मुखिया का उम्र काफी होने के वजह से सरकार का इकबाल खत्म हो गया है:आसा

खबरे |

खबरे |

Patna News: बिहार के मुखिया का उम्र काफी होने के वजह से सरकार का इकबाल खत्म हो गया है:आसा
Published : Feb 11, 2025, 6:04 pm IST
Updated : Feb 11, 2025, 6:04 pm IST
SHARE ARTICLE
Due to the age of Bihar chief, the government's authority has ended: Asa news in hindi
Due to the age of Bihar chief, the government's authority has ended: Asa news in hindi

कार्यक्रम को संबोधित कर रहे रवि रंजन सिंह राष्ट्रीय महासचिव ने कहा बिहार के मुखिया का उम्र काफी होने के वजह से सरकार का इकबाल खत्म हो गया है

Patna News In Hindi: आप सबकी आवाज़ (आसा) के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कोचस के महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में हुआ जिसमें  हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद साह

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करगहर विधानसभा प्रभारी ने किया तथा संचालन सुमंत सवेरा ने किया कार्यक्रम के मुख्यातिथि सह उद्घाटनकर्ता भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह संस्थापक अध्यक्ष  रामचंद्र प्रसाद सिंह जी (आर. सी. पी. सिंह) रहें, कार्यक्रम को संबोधित कर रहे रवि रंजन सिंह राष्ट्रीय महासचिव ने कहा बिहार के मुखिया का उम्र काफी होने के वजह से सरकार का इकबाल खत्म हो गया है,

सभी विभाग अपनी मनमानी कर रहे है,  ने कहा कि हमारे  जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आईएएस थे और बिहार सरकार के सेवा में थे तब इनके ही इकबाल से कुशासन से सुशासन आई थी और जब 2010 में पार्टी का नेतृत्व इन्होंने लिया तब केंद्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर एवं जिला प्रखण्ड से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को खड़ा करने का काम किया और भारत की मजबूत पार्टियों में खड़ा किया तो हम कहना चाहते है कि पार्टी भले नई है लेकिन नेतृत्वकर्ता पुराने है संगठन सत्ता और प्रशासन में अति निपुण है, सभी कार्यकर्ता अनुभवी और पुराने है इनके नेतृत्व में आसा 2025 में हीं सत्ता की हिस्सा बनेगी।

वहीं रंजीत प्रभाकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अवैध कब्जे में आ गए है जब हमारे नेता साथ थे बिहार उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा था लेकिन साजिशन इसलिए हटाया गया क्योंकि इनके द्वारा दलित पिछड़ों को सत्ता में भागीदारी दिया जाने लगा,  लेकिन वो भूल गये लेकिन वही हम सभी इनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहे है इन्होंने प्रशासनिक सेवा और विधायिका दोनों में उत्कृष्ट कार्य किए है,

इनके प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान कई क्षेत्रों में देश ने उत्तरोत्तर विकास किया और जब सत्ता के हिस्सा बने तब बिहार के अलावा केंद्र में भी अमूलचूल परिवर्तन हुए, हम सभी इनके नेतृत्व में बिहार सहित देश को खुशहाल बनाने में सफल होंगे और मुंगेर के समस्याओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखा और अपने सरकार के आते ही सभी क्षेत्रों में कार्य करने का आश्वासन मांगा।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि और उद्घाटनकर्ता माननीय आर. सी. पी. सिंह जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोहतास की धरती वीर धरती सरकारों के उपेक्षा की शिकार हो गई है, यहां माल्यार्पण करते हुए देख रहे है देश को एक सूत्र में जोड़ने वाले पटेल जी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान रचयिता आंबेडकर जी की मूर्ति उपेक्षित है जो उनके लिए अपमान का द्योतक है, माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि बिहार के हर कोने में 4 घंटे में पहुंचने का व्यवस्था होगा आज पूरा बिहार जाम से कराह रहा है

इन सभी समस्याओं से सिर्फ आसा ही मुक्ति दिला सकती है इसलिए हमारे पार्टी का उद्देश्य बिहार को तनावमुक्त और FIR राज से मुक्त प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी परिवारों को खुशहाल बनाने, किसानों और युवाओं की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सभी को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अक्षय ऊर्जा का मुख्य स्रोत बनाया जाएगा, खाद्य संस्करण वाले उद्योग शुरू करेंगे, युवाओं को जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक एक मुश्त राशि मिलते रहेगी,

नारी शक्ति के लिए अन्य पार्टियों जो वादा कर रही है उससे ज्यादा डीबीटी से राशि देंगे, किसानों के लिए केंद्र सरकार से ज्यादा सम्मान निधि तौर पर डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि  देंगे ऐसे सैकड़ो योजनाएं है जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सम्मान हर नागरिक का अधिकार होगा। मुंगेर की धारितयह पार्टी बिहार की नई राह को प्रशस्त करेगी और जनता को खुशहाल बिहार की ओर ले जाएगी और

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिशन सिंह बिट्टू, नरेश राम प्रदेश महासचिव, उमाशंकर साह प्रदेश महासचिव,मनोज कुमार प्रखंड अध्यक्ष

राकेश राजा नगर  अध्यक्ष कोहचस अनूप पाण्डेय जिला मसाचीव अनिल कुमार डब्लू जिला सचेव रविंद्र कुमार सिंह

जिला अध्यक्ष रोहतास एवं सभी जिला के पदाधिकारी, एवं प्रखंड अध्यक्ष सहित हजारों उपस्थित रहें शामिल रहें।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM