इस समाज के साथ जातीय जनगणना में हुई धांधली से सहनी समाज में काफी रोष है।
Patna: बिहार विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी शनिवार को पटना के गर्दानीबाग स्थित धरना स्थल पर सहनी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे और जातीय जनगणना में सहनी समाज के साथ हुए अनियमितता के विरुद्ध आवाज बुलंद करेंगे।
बिहार विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने कहा कि निषाद/मल्लाह समाज के सभी उपजातियों को एकीकरण नही करके सभी उपजातियों को बिहार सरकार द्वारा अलग-अलग उपजाति करने के विरोध में रोष पूर्ण महाधरना में सभी निषाद भाइयों-बहनों के हक के लिए धरना में शामिल होंगे। सहनी ने कहा कि आजादी के बाद आज सहनी समाज अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, बिहार के विकास में सहनी समाज का बहुत योगदान है इसके बावजूद इस समाज के साथ जातीय जनगणना में हुई धांधली से सहनी समाज में काफी रोष है।
सर्वदलीय बैठक में मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निषाद/मल्लाह समाज के सभी उपजातियों को एकीकरण के साथ डाटा जारी करने का आग्रह किया है और जब तक इसे पूरा नहीं किया जाता तब तक इस मांग को समाज और सदन दोनों के बीच पूरी मजबूती से उठाते रहेंगे। कल धरना के माध्यम से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को सहनी समाज दिखाना चाहते हैं कि जिस समाज ने आपको कुर्सी पर बैठाने में प्रमुख भूमिका निभाई है मांग नही पूरी होने पर इसी समाज के द्वारा कुर्सी से उखाड़ फेंकने का काम भी किया जाएगा।