व्यापारियों के हित के लिए अनवरत संघर्ष करते रहेंगे: जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता

खबरे |

खबरे |

व्यापारियों के हित के लिए अनवरत संघर्ष करते रहेंगे: जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता
Published : Oct 13, 2023, 6:14 pm IST
Updated : Oct 13, 2023, 6:14 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

जातियों के आंकड़े को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।

पटना, (संवाददाता):  बिहार बीजेपी वाणिज्य प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ एवं मजबूत करने हेतु वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में एक अति आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में वाणिज्य प्रकोष्ठ के सह संयोजक महेश पंसारी, नितिन कुमार व कृष्ण राजगढ़िया और प्रभारी योगेंद्र शर्मा समेत प्रकोष्ठ से जुड़े लोग मौजूद थे। वाणिज्य प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक प्रो. डॉ. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम लोग व्यापारियों के हित के लिए अनवरत संघर्ष करते रहेंगे।

व्यापारियों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार से जीएसटी को और सरलीकरण करने की मांग करते रहेंगे ताकि छोटे और मझौले व्यापारियों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर व्यावसायिक आयोग की मांग को मजबूती से रखा जाएगा।  वहीं प्रो. गुप्ता ने जातीय गणना के आंकड़े पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने भाजपा से जुड़ी जातियों को जातीय आंकड़े में कम करके आंका गया है और अपने राजनीतिक हित साधने के लिए जो उनके समीकरण में आता है, उन जातियों के आंकड़े को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।

 उन्होंने आगे कहा कि वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तर पर संगठन का विस्तार 10 दिन के अंदर कर लिया जाएगा, जबकि जिला एवं प्रभारियों का विस्तार 15 दिनों के अंदर किया जाएगा। हाल के दिनों में सरकार के द्वारा जिस तरह से व्यापारियों पर तरह-तरह के कानून बनाकर परेशान किया जा रहा है, वाणिज्य प्रकोष्ठ आने वाले समय में मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वाणिज्य प्रकोष्ठ बिहार के सभी 40 लोकसभा क्षेत्र में टीम गठित कर भाजपा को जिताने का काम करेगी और केंद्र में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी, साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने पर चर्चा की।  वहीं सह संयोजक महेश पंसारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में कहीं भी व्यापारियों के साथ अप्रिय घटना घटती है तो प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजा दिलवाने का कार्य करेंगे और जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा।  

सह संयोजक नितिन कुमार ने कहा कि जिस तरह से बिहार में व्यापारियों के साथ आए दिन अपराधिक घटनाएं घट रही है, अगर सरकार व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान नहीं करती है तो आने वाले समय में वाणिज्य प्रकोष्ठ प्रदेश स्तर पर सरकार के विरोध में आवाज बुलंद करेगी। वहीं सह संयोजक कृष्ण राजगढ़िया ने कहा कि संयोजक  जगन्नाथ गुप्ता के नेतृत्व में वाणिज्य प्रकोष्ठ और मजबूत होगा। व्यापारियों के हित के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, वह प्रकोष्ठ उठायेगी।  प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने कहा कि वाणिज्य प्रकोष्ठ की टीम बिहार का दौरा कर केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने वाणिज्य प्रकोष्ठ को प्रदेश स्तर पर मजबूत करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम को राजेश्वर प्रसाद राजेश, अर्जुन कुमार, चाणक्य कांत, बासुकीनाथ प्रसाद, संजीव कुमार भगत, पंकज पोद्दार, शंकर कुमार गुप्ता, विशाल आनंद, राकेश गुप्ता, पंकज कुमार मुन्ना, नारायण ओझा, अमित कुमार लोहानी, मुकेश शास्त्री, प्रिंस कुमार राजू, डॉ. अजय प्रकाश, दिलीप गुप्ता, अजय गुप्ता समेत अन्य ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की। मंच संचालन सौरभ भगत, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुनंदा केसरी ने किया। बैठक में वाणिज्य प्रकोष्ठ से जुड़े सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM