राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार देश की राजनीति की लाइफलाइन है
Patna News In Hindi: पटना,(राकेश कुमार ): बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी न्याय योद्धा कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रदेश कांग्रेस के कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवास और राजीव गांधी सभागार के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आगमन हुआ।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व ने संयुक्त रूप से बिहार के मखाना की माला और चंदन की लकड़ी के बुद्ध भगवान की मूर्ति से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
अपने संबोधन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता के साथ मिलकर इस संविधान का निर्माण किया है जिसमें उनके तमाम जरूरतों को ध्यान में रखकर डॉ अम्बेडकर के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं के द्वारा तैयार किया गया।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि इस संविधान की रक्षा करनी है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि जब यह संविधान बना था तब हमें आजादी नहीं मिली थी, इसके निर्माण के बाद हमें आजादी मिली और फिर अपने ही हाल के बयान में कहते हैं कि आजादी हमें अब मिली तो यह दोस्त है कि जो विचारधारा हमारे देश की आजादी को मानने को तैयार नहीं हैं इसका मतलब है कि वो देश के संविधान को भी नहीं मानते हैं।
उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों पर बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान की गरीब जनता को आर्थिक तौर पर लूटने वाली यह सरकार पूरी तरीके से हमारी अर्थव्यवस्था और लोगों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। देश की आम जनता मेहनत करती है और सरकार उनसे तरह तरह के टैक्स वसूल कर उनका दोहन करती है। देश की आम जनता की गाढ़ी कमाई पर टैक्स लगाकर पूरा का पूरा फायदा नरेंद्र मोदी अपने 20-25 अरबपति मित्रों को दे देते हैं। देश में आम जनता का ख्याल केवल और केवल कांग्रेस ही रख सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा में इलेक्शन कमीशन के वोटों में एक करोड़ वोटों का अंतर आया, हमने ये जानने की इच्छा जाहिर किया कि आखिर ऐसे कौन लोग हैं जो हमें वोट ज्यादा दिए। हमने इलेक्शन कमीशन से डेटा मांगा तो वो देने को तैयार नहीं हैं।
राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार देश की राजनीति की लाइफलाइन है, हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं और हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं बीजेपी आरएसएस के विचारधारा से लड़ने को और उन्हें हराना के लिए कमर कस चुके हैं। आपके डीएनए में कांग्रेस है, कांग्रेस के कार्यकर्ता किसी से डरते नहीं है और इसलिए हम जानते हैं कि आप हमारे साथ खड़े रहेंगे। मैं आपके हक हुकूक के लिए हमेशा संघर्ष करने को तैयार हूं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा किसानों, युवाओं, मजदूरों, पिछड़ा वर्ग और हमारे दलित समाज के लिए लड़ना है और मजबूती से उनके समर्थन में साथ खड़ा रहना है जिससे उन्हें हम मुख्यधारा में जोड़ सकें।
इससे पूर्व स्वागत भाषण में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर, बीपीएससी अभ्यर्थियों के हक के लिए और राज्य के विभिन्न मुद्दों पर सैंकड़ों लड़ाईयां कांग्रेस ने आपकी प्रेरणा से लड़ी और हम आगे भी संघर्ष करने को तैयार हैं। प्रदेश में कांग्रेस की जमीनों को दुरुस्त कराया गया और आज सालों से प्रदेश कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण करके आज आपके हाथों आवंटित किया गया। यह कांग्रेस का अपने लोगों के प्रति स्नेह है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से अनुरोध किया कि आप अन्य राज्यों की तरह बिहार को भी ज्यादा समय देने की कृपा करें। हमारा बिहार के कांग्रेसजन के तरफ से यह आग्रह है कि आप बिहार को ज्यादा समय देंगे तो हम राज्य में कांग्रेस को वापस मजबूती से खड़ा करके दिखाएंगे।
राहुल गांधी के आगमन के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने मंच का संचालन स्वयं किया और अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो भाजपा और आरएसएस के कुनबे के सामने खड़ा है वो केवल और केवल राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी ही केवल आंखों में आंख डालकर केंद्रीय सत्ता के दमनकारी नीतियों के खिलाफ लगातार संघर्ष के राह पर अग्रसर हैं। कोई इस देश की निरंकुश सत्ता से लड़ रहा है वो हमारे नेता राहुल गांधी ही है। देश की आम जनता की लड़ाई, युवाओं, किसानों, मजदूरों, शोषित वर्गों के हक की लड़ाई लड़ने वाले नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा आरएसएस और उनका कुनबा भयभीत होकर उनके खिलाफ अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं। लेकिन हमारे नेता संघर्ष से पीछे नहीं हटते और डटकर लड़ते हैं।
न्याय योद्धा कार्यकर्ता सम्मेलन को एआईसीसी के पूर्व महासचिव सांसद तारिक अनवर, राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय चेयरमैन के राजू, प्रभारी सचिव द्वय सुशील पासी, शाहनवाज आलम, विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, सांसद मनोज कुमार, डॉ मोहम्मद जावेद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो रामजतन सिन्हा, कौकब कादरी, विधान पार्षदगण और विधायकगण आदि प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया।
धन्यवाद ज्ञापन अनुसूचित जाति और जनजाति के प्रदेश चेयरमैन विधायक राजेश राम ने किया।
मंच का संचालन कांग्रेस नेता ज्योति जी और डॉ मधुबाला ने किया। इसके बाद राहुल गांधी ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के डेलिगेशन से मुलाकात की और फिर वें गर्दनीबाग धरना स्थल पर अभ्यर्थियों के साथ बैठे और उनके आंदोलन को समर्थन दिया।
(For more news apart from Rahul Gandhi reaction on Bihar govet regarding Constitution and caste census News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)