बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड 22जुलाई को राज भवन मार्च करेगी।
Raj Bhavan March News: पटना, बिहार में 65% आरक्षण को पुनः बहाल करने हेतु, चौकीदार/दफादार की नियुक्तियां, पेपर लीक, दलितों एवं महादलितों का उत्पीड़न एवं उनके प्रति अपराधिक घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड 22जुलाई को राज भवन मार्च करेगी।
बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष आदित्य पासवान ने जानकारी देते हुये बताया कि बढ़ती मंहगाई, बेलगाम अपराध, ध्वस्त हो चुकी शासन व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मद्देनजर बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने राजभवन मार्च करने का निर्णय लिया है ताकि सरकार को विकास का आईना दिख सके।
(For More News Apart from Congress Seva Dal Young Brigade will march to Raj Bhavan on 22nd news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)