
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान के समय जो हरकते किये है। विपक्ष राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा।
Patna News In Hindi : पटना, बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रीय गान के समय हरकतों के लेकर सदन में भारी हंगामा किया। जिसके कारण सदन की कार्यवाही 5 मिनट तक ही चल सकी।। सदन की कार्यवाही ज्योंहि शुरू हुआ की प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने आसन पर खड़ा होकर कहा कि राष्ट्रगण का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा।
कल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान के समय जो हरकते किये है। विपक्ष राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा। देखते ही देखते महागठबंधन के सदस्यों ने तख्तियां लहराते हुए सदन के वेल में पहुंचकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगेंऔर रिपोर्टर टेबल पटकने की कोशिश की गई। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने तल्ख़ लहजे में कहा कि रिपोर्टर टेबल को बाधित करने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मार्शल को तल्खियां लेने का आदेश दिया ।सदन में सत्ता एवं विपक्षी सदस्यों के बीच अजीबों ग़जीब स्थिति उत्पन्न होते देख स्पीकर नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश 02 बजे तक स्थगित कर दिया। इसके बाद प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि भारतमाता के जय कहने वाले लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारनामे से कहा गायब हो गए हैं। भारतमाता के जय करने वाले लोग राष्ट्रगान का अपमान करने वाले पर क्यों चुप हैं। विधानसभा में सदन की कार्यवाही ज्योंहि शुरू हुआ की विपक्षी सदस्यों ने सदन के वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे जिससे सदन की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
उधर विधानपरिषद की कार्यवाही ज्योंहि शुरू हुआ की राजद कांग्रेस एवं भाकपा माले के सदस्यों ने मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रगान का अपमान के खिलाफ भारी हंगामा किया। तख्तियां लहराते हुए सदन के वेल में पहुंच कर हंगामा करने लगे। सदन में सत्ता एवं विपक्षी सदस्यों के बीच अजीबों ग़जीब स्थिति को देखते हुए सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही दो बजे स्थगित कर दिया। फिर विपक्षी सदस्यो ने परिषद् पोर्टिको में धरना पर बैठ गए। और राष्ट्रगान के अपमान पर सदन में माफी मांगते हुए इस्तीफा मांग की।
प्रतिपक्ष के नेता राबड़ी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री के हरकत से देश में बदनामी ही नहीं राष्ट्रगान का अपमान हुआ है। मुख्यमंत्री जी को अपनी सेहत को देखते हुए गद्दी छोड़ अपने पुत्र निशांत कुमार के हाथों सत्ता सौप देना चाहिए । फिर सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद ज्योंहि शुरू हुआ की विपक्षी सदस्यो ने अपने आसन पर खड़ा होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस्तीफे की मांग करने लगे। सदन में सत्ता एवं विपक्षी सदस्यों के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सदन में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग के बजट को सदन के पटल पर रखवा कर सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया।
(For More News Apart From Legislative Assembly over the insult of the National Anthem by the CM Bihar News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)